राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर ख्वाजा की दरगाह में ताजिए के जुलूस में उमड़े आशिकाने हुसैन - Ajmer Khwaja Dargah

ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी अजमेर में ताजिया शरीफ की सवारी रविवार देर रात निकाली गई. इस दौरान चारों तरफ हरा लिबास पहने शहीदे कर्बला की याद में खोए आशिकाने हुसैन की भीड़ नजर आई.

Tajia in Ajmer, अजमेर न्यूज

By

Published : Sep 9, 2019, 5:09 PM IST

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी में ताजिया शरीफ की सवारी देर रात निकाली गई. जिसमें हरा लिबास पहने शहीदे कर्बला की याद में आशिकाने हुसैन की भीड़ उमड़ी. लोगों ने ताजिया शरीफ पर फूल, हार, इत्र और सेहरे पेश कर मन्नतें मांगी. ताजिए शरीफ की सवारी सोमवार और मंगलवार को भी निकाली जाएगी. मंगलवार को आश्चर्य की रात है इस रात में अकीदत विशेष इबादत करेंगे और हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करेंगे.

अजमेर ख्वाजा की दरगाह में निकला ताजिए का जुलूस

पढ़ें- जलजमाव से परेशान कॉलोनीवासियों ने नगर परिषद सपभाति और आयुक्त के खिलाफ की नारेबाजी

वहीं, अंदर कोर्ट में सोमवार रात व मंगलवार को नंगी तलवारों से हाइदोस खेला जाएगा. जहां हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के 72 शहीदों की याद में दी पंचायत अंदरकोटियन की ओर से हताई चौक में हाइदोस खेला जाएगा. पंचायत के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास ने बताया कि सोमवार रात 20 मिनट तक हाइदोस खेला जाएगा. वहीं दूसरे दिन मंगलवार दोपहर 2:30 बजे बड़ा हाइदोस खेला जाएगा. साथ ही तारागढ़ में मंगलवार को शिया समुदाय के लोग रक्तरंजित मंजर पेश कर हजरत इमाम हुसैन को खिराज ए अकीदत पेश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details