अजमेर. शहर में तोपदड़ा निवासी अरुण अरोड़ा की नई सोच को पंख लगने की उम्मीद बन गई है. अरुण का इनोवेशन आजीविका महिला समूह के लिए मॉडल बनेगा. साथ ही इनोवेशन का प्रोजेक्ट बनाकर जिला परिषद भारत सरकार को भी भेजने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि अरुण अरोड़ा ने अपने ही घर की छत पर 30 फीट लंबा और 12 फीट चौड़े क्षेत्र में सब्जी का फार्म विकसित किया है. खास बात यह है कि फार्म में सब्जियों को उगाने के लिए मिट्टी का उपयोग नहीं किया गया है, बल्कि कम खर्च और बहुत ही कम पानी में अरुण ने महंगी सब्जियां अपने इनोवेशन के जरिए उगाई है.
ईटीवी भारत की टीम ने अरुण अरोड़ा के इनोवेशन को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने अरुण की छत पर हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से बना सब्जी फार्म का अवलोकन किया. साथ ही हाइड्रोपोनिक्स पद्धति के बारे में अरुण अरोड़ा से पूरी जानकारी जुटाई.