अजमेर. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर जहां देशभर में खुशी की लहर है. तो वहीं अजमेर दरगाह के दीवान और मुस्लिम धर्मगुरु दीवान सैयद जैनुल आबेदीन ने भारत सरकार के फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए. उन्हें बधाई दी और कश्मीर के लोगों को देश हित में लिए गए इस फैसले को मानने की अपील की है.
अजमेर दरगाह प्रमुख बोले- सबसे बड़ा कांटा हुआ दूर अजमेर दरगाह दीवान और मुस्लिम धर्मगुरु सैयद जैनुल आबेदीन ने बयान देते हुए कहा कि ये ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि सरकार के 35 A और 370 के फैसले पर भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि 70 सालों से मामला अटका हुआ था अब हल हो चुका है.
यह भी पढ़ें- आर्टिकल 370 का संकल्प पारित होते ही इस BJP विधायक का भी 'संकल्प' हुआ पूरा...1990 से जारी था
1950 में इस धारा को जोड़ा गया था. तब से अब तक जो पार्टी अस्तित्व में जो रही, वह समय- समय पर बात करती रही, आवाज उठती रही. लेकिन मौजूदा सरकार ने जनता के सामने जो वादा किया था उसे आज पूरा करते हुए उस कांटे को दूर किया है.
दरगाह दीवान ने कहा कि इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. कश्मीर का मसला हल हो चुका है. विश्व में, लद्दाख को लेकर जो फैसला किया गया वह बहुत अच्छा है. इस फैसले से तरक्की के रास्ते खुल गए हैं. उन्होंने कहा कि जनता सुविधाओं का उपयोग करें. देश की मुख्यधारा से जुड़कर देश से कंधा मिला है. देश की जनता इसे ऐतिहासिक फैसला मान रही है.
दरगाह दीवान ने कश्मीर के लोगों से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में ना आए.
जम्मू कश्मीर को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएं. इस फैसले से वहां के लोगों को रोजगार और शिक्षा मिलेगी. देश के लिए गर्व की बात है. अब पीओके की बात करनी है. हर पार्टियों में राजनीतिक स्वार्थ होता है, इसलिए यह फैसला अटका हुआ था लेकिन सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. हर पार्टी के लिए देशहित सर्वोपरि होना चाहिए.