अजमेर. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कई राज्यों के मजदूर अन्य राज्यों में फंस गए थे. जिन्हें सरकार की मदद से उनके घर पहुंचाया गया. मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया गया. जिसकी मदद से लाखों मजदूर अपने घर जा सके. आपको बता दें की अजमेर में अभी तक छत्तीसगढ़ के 1850 मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई की उन्हें जल्द से जल्द घर भेजा जाए.
मजदूरों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि पिछले 3 महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है वह अपने घर जाना चाहते हैं. लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से उनके लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया. सभी मजदूर अधिकतर छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं. हालांकि अजमेर से छत्तीसगढ़ के लिए कोई भी ट्रेन अभी तक चलाई नहीं गई है. जिस वजह से मजदूर अजमेर में फंसे हुए हैं. जिनकी रोजी-रोटी पर भी संकट आ चुका है.
वहीं, केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के जरिए मजदूरों को अपने-अपने घर पहुंचाने की कवायत की जा रही थी, लेकिन अभी कुछ मजदूर ऐसे हैं जो अपने घर जाने को तरस रहे हैं. ऐसे में कुछ मजदूर अजमेर जिला मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने राजस्थान प्रदेश ईंट भट्ठा मजदूर यूनियन के बैनर तले अपनी मांग को जिला कलेक्टर के समक्ष रखा.