अजमेर. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चल रहे ऑक्सीजन संकट और फ्लकचुएशन की समस्या के समाधान में तकनीकी खामियों को चिन्हित कर दूर करने के लिए सेना की स्पेशल टेक्नीशियन टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है. जहां सेना की 8 सदस्यीय तकनीशियन टीम ने ऑक्सीजन प्लांट में कुछ रिसाव चिन्हित कर काम शुरू कर दिया है.
वहीं, इसके बाद सेंटर पाइपलाइन से वार्ड आईसीयू तक होने वाली सप्लाई की भी जांच की जाएगी. जिला अस्पताल में चल रही है ऑक्सीजन संकट के संबंध में मिलिट्री स्टेशन नसीराबाद से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय अजमेर ने 25 मई को सहायता मांगी गई थी.