जयपुर.कोरोना के चलते एक ओर जहां आम आदमी की जिंदगी रूक सी गयी है, तो वहीं सालों से नौकरी की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए कोरोना किसी बुरे सपने से कम नहीं है. क्योंकि प्रदेश में होने वाली भर्ती परीक्षाएं भी लगातार स्थगित की जा रही हैं. इसमें सेना की भर्ती भी शामिल हैं. लेकिन राजस्थान जोन की सेना भर्ती 11 जुलाई से 2 अगस्त तक अजमेर में होने जा रही है. सेना की ओर से भर्ती कार्यक्रम आज जारी कर दिया गया है.
कस लो कमर: अजमेर में 11 जुलाई से शुरू होगी सेना भर्ती, इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन...
राजस्थान जोन की सेना भर्ती (sena bharti in rajasthan) 11 जुलाई से 2 अगस्त तक अजमेर में होने जा रही है. सेना भर्ती 11 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 को कायड़ विश्राम स्थली में होगी. सेना ने भर्ती कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण 14 मई 2021 से 27 जून 2021 तक भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर करना होगा.
11 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 को कायड़ विश्राम स्थली अजमेर में यह सेना भर्ती होगी. जिसमें अजमेर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा और राजसमंद जिले के अभ्यर्थी सैनिक, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेड्समैन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं. इन तीनों पदों के अतिरिक्त सैनिक क्लर्क/एसकेटी, सैनिक एनए/ एनीए वेट और सिपाही फार्मा के लिए राजस्थान के सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
लेकिन इन पदों के लिए राजस्थान के अजमेर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा और राजसमंद के अभ्यर्थी अप्लाई नहीं कर सकते. वहीं सेना ने इस भर्ती के लिए यह जरूरी कर दिया है कि हर अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन पंजीकरण 14 मई 2021 से 27 जून 2021 तक भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्टर्ड करना होगा. जिसका भी आवेदन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उसको भर्ती में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.