अजमेर.कोरोना वायरस महामारी को लेकर अजमेर में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिला कलेक्ट्रेट में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की अगुवाई में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि हालात बेकाबू होने पर सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को पूरी तरीके मोर्चा संभलना होगा. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखते हुए दिशा -निर्देश दिए गए कि आगामी दिनों में अगर हालात खराब होते हैं तो सभी अपनी तैयारियां कर लें.
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर में अब तक 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल व्यवस्था अब तक सामान्य है. लेकिन, इस बीमारी को लेकर सभी चिंतित हैं और लोगों को दूरी बनाने का आह्वान लगातार किया जा रहा है. इसके बावजूद अगर मामले बढ़ते हैं तो इसको लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक की गई है, जिसमें सेना के अधिकारियों और एनडीआरएफ के अधिकारी शामिल हुए. सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है.