अजमेर. हथियार तस्करी के मामले में पुलिस को 15 दिन में दूसरी बार बड़ी सफलता मिली है. इस बार पुलिस ने जोधपुर के कुख्यात हथियार तस्कर भोमाराम उर्फ राजेश को चार देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अजमेर में बरामद इन हथियारों को बेचने की फिराक में था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि कुख्यात तस्कर भोमाराम उर्फ राजेश जोधपुर निवासी है. इन दिनों आरोपी पहाड़ गंज क्षेत्र में रह रहा था. मुखबिर की सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस और जिले की स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भोमाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी से चार अवैध देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिले हैं. सागवान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ क्लॉक टावर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि 22 सितंबर को भी कोतवाली थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को अवैध हथियार की खेप के साथ गिरफ्तार किया था.
पढ़ें:पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए करता था सप्लाई