अजमेर.तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर देह शोषण के आरोपी को अलवर गेट थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को 4 माह से आरोपी की तलाश थी, जहां उसने बुधवार शाम को अदालत में सरेंडर कर दिया था. जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 माह पहले 15 जुलाई को पीड़िता ने शिकायत दी थी कि वह तलाकशुदा है. जहां उसे रेलवे के लोको कारखाने में कार्यरत राजा साइकिल रेलवे क्वार्टर निवासी हिमांशु माथुर ने उससे संपर्क किया. आरोपी ने उससे जान पहचान बनाई. फिर उसने शादी का झांसा देकर 4 साल तक महिला के साथ देह शोषण किया.
पढ़ें- अजमेर में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे