अजमेर.अजमेर नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही अब राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता इस सरकार में जनप्रतिनिधि बनना चाहेंगे, जिससे कि उन्हें उनके किए कार्य का लाभ मिल सके. अजमेर नगर निगम के चुनाव आगामी 28 जनवरी को होंगे.
ऐसे में बुधवार को केसरगंज स्थित कांग्रेस शहर कार्यालय के बाहर जमावड़ा देखने को मिला. चुनाव तारीखों का ऐलान मंगलवार देर रात हुआ तो बुधवार को सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अपनी उम्मीदवारी जताने कार्यालय पहुंचे. अजमेर जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि इस नगर निगम के चुनाव में पार्टी की भागीदारी अहम होगी और वह चुनाव जीतेगी.