राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: नगर निगम चुनाव तारीख की घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यालय पर उम्मीदवारों की लगी भीड़ - अजमेर में निगम चुनाव की हुई घोषणा

अजमेर में नगर निगम चुनाव के तारीख की घोषणा हो गई है. तारीख की घोषणा होते ही कांग्रेस कार्यालय पर उम्मीदवारों की भीड़ लग गई. ऐसे में माना जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता इस सरकार में जनप्रतिनिधि बनना चाहेंगे.

Announcement date of municipal elections, ajmer latest news, municipal elections in rajasthan,  अजमेर में निगम चुनाव, 28 जनवरी को होंगे निगम चुनाव, अजमेर में निगम चुनाव की हुई घोषणा
कांग्रेस कार्यालय पर उम्मीदवारों की लगी भीड़

By

Published : Jan 7, 2021, 7:36 AM IST

अजमेर.अजमेर नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही अब राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता इस सरकार में जनप्रतिनिधि बनना चाहेंगे, जिससे कि उन्हें उनके किए कार्य का लाभ मिल सके. अजमेर नगर निगम के चुनाव आगामी 28 जनवरी को होंगे.

कांग्रेस कार्यालय पर उम्मीदवारों की लगी भीड़

ऐसे में बुधवार को केसरगंज स्थित कांग्रेस शहर कार्यालय के बाहर जमावड़ा देखने को मिला. चुनाव तारीखों का ऐलान मंगलवार देर रात हुआ तो बुधवार को सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अपनी उम्मीदवारी जताने कार्यालय पहुंचे. अजमेर जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि इस नगर निगम के चुनाव में पार्टी की भागीदारी अहम होगी और वह चुनाव जीतेगी.

यह भी पढ़ें:अजमेर: दुष्कर्म मामले में करीब डेढ़ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के साथ समर्पित होकर हर धरने प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई, उनको पार्टी प्राथमिकता देगी. ऐसे लोगों के बायोडेटा लिए जा रहे हैं. अधिक से अधिक कांग्रेस पार्षद जीतकर सदन में पहुंचे, इसे लेकर रणनीति बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details