अजमेर. राजस्थान में बहन व बेटियां सुरक्षित नहीं है, यहां गैंगरेप जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है. अपराधों की दृष्टि से प्रदेश पहले नंबर पर पहुंच चुका है. यह कहना है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अनिता भदेल का. बता दें कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनिता भदेल ने रविवार को मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश को सुशासन देने का दावा करके सत्ता में आने वाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में अपराधियों का बोलबाला लगातार जारी है, अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसके बावजूद दी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पा रही है. प्रदेश का कोई भी ऐसा जिला नहीं है जहां गैंगरेप या दुष्कर्म जैसी घटनाएं नहीं हुई हों.
राजस्थान में बहन-बेटियां नहीं हैं सुरक्षित, बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले : अनिता भदेल
भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता अनिता भदेल ने रविवार को एक प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के काल में प्रदेश में अपराध बढ़े हैं. प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
भाजपा ऐसी घटनाओं की जांच के लिए कमेटी गठित करके घटनास्थल पर भेज रही है. जिससे कि दोषियों को सजा दिलवाई जा सके. वहीं भदेल ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य दिखावा करना नहीं, बल्कि राहुल और प्रियंका ने जिस तरह से पीड़िता के परिवार से मिलने के बहाने नौटंकी की. उसके बजाय राजस्थान आकर यहां की स्थिति का भी जायजा लेना चाहिए. भदेल ने मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपराधों की समीक्षा करके प्रदेशवासियों को राहत देने की भी मांग की है.
5 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी का हल्ला बोल...
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर 5 अक्टूबर को हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, सरकार की नाकामियों को भी बताया जाएगा. पत्रकार वार्ता में भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. प्रिय शील हाड़ा, जिला मीडिया प्रभारी अनीश मोयल,रचित कच्छावा सहित काफी लोग मौजूद रहे.