राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Anita Bhadel on Nehru : जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर को अलग झंडा और संविधान देकर नासूर बनाया : भदेल - Ruckus on The Kashmir Files

पूर्व राज्यमंत्री एवं अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस पर (Bhadel on Congress) करारा हमला बोला है. भदेल ने कहा कि 1990 के दशक में कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का समर्थन किया गया. एक वर्ग को खुश करने के लिए तुष्टिकरण कर बहुसंख्यकों पर अत्याचार किए गए. चार लाख से अधिक कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ना पड़ा.

Anit Bhadel on Kashmiri Pandits Murder Case
अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनिता भदेल

By

Published : Mar 17, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 5:34 PM IST

अजमेर.विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. गुरुवार को अजमेर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर को अलग झंडा और संविधान देकर (BJP MLA Bhadel on Jawaharlal Nehru) भारत के लिए इसे समस्या और नासूर बनाकर रखा. उन्होंने कहा कि मोदी ने कश्मीरी पंडितों की मांग पर कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया, बल्कि अब वहां धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य बनती जा रही हैं.

कांग्रेस ने हमेशा देश के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की. कश्मीरी पंडितों के साथ देश के अन्य लोगों को खड़े होने का मौका नहीं दिया. उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने मीडिया के साथ मिलकर कभी सत्य को बाहर (Anit Bhadel on Kashmiri Pandits Murder Case) नहीं आने दिया. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी निश्चित रूप से समझ गई है कि देश को एक रखना बहुत जरूरी है. कश्मीर के साथ देश में शांति-व्यवस्था कायम रखते हुए लोगों को यह समझना बहुत जरूरी है कि कैसे हम देश को एकता के सूत्र में बांधे रखें.

अनिता भदेल का बड़ा आरोप...

उसके लिए मुझे लगता है कि इतिहास का सही ज्ञान होना आवश्यक है जो फिल्म के माध्यम से बताया जा रहा है. भदेल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो कांटे बोए थे, वह शूल बन गए हैं. कांग्रेस चाहती नहीं है कि लोग इस फिल्म को देखें. इसलिए कांग्रेस के नेता विरोध कर रहे हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि केरल कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर से जो ट्वीट हुआ है, वो दर्शाता है कि कांग्रेस ने हमेशा से ही सेक्युलरिज्म के नाम पर तुष्टीकरण किया है.

पढ़ें :अनिता भदेल ने की राजस्थान में शराबबंदी की मांग, कहा- अधिकतर दुकानें SC आबादी क्षेत्रों में खुलती हैं...

भदेल ने कहा कि राजस्थान में 'The Kashmir Files' टैक्स फ्री होनी चाहिए. सीएम और विधानसभा अध्यक्ष को मैंने खुद पत्र लिखकर मांग की है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस सरकार फिल्म को टैक्स फ्री करेगी. कांग्रेस के लोग तो चाहते ही नहीं हैं कि जनता फिल्म देखे. मैं सीएम गहलोत से कहना चाहती हूं कि फिल्म को टैक्स फ्री आप नहीं भी करना चाहो तो भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए आतुर हैं.

लोगों ने एक शो नहीं, तीन-चार शो देखे हैं. गहलोत फिल्म को टैक्स फ्री नहीं करेंगे, जिससे लोगों के सामने बात आ जाएगी. वह कांग्रेस के इस घृणित इतिहास को लोगों को (Ruckus on The Kashmir Files) बताना नहीं चाहते. विधायक अनिता भदेल ने अपने विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर रोड स्थित सिनेमाघर में 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी देखी.

पढ़ें :अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' देख फूट-फूटकर रोए कश्मीरी पंडित, वीडियो वायरल

Last Updated : Mar 17, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details