अजमेर.विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. गुरुवार को अजमेर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर को अलग झंडा और संविधान देकर (BJP MLA Bhadel on Jawaharlal Nehru) भारत के लिए इसे समस्या और नासूर बनाकर रखा. उन्होंने कहा कि मोदी ने कश्मीरी पंडितों की मांग पर कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया, बल्कि अब वहां धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य बनती जा रही हैं.
कांग्रेस ने हमेशा देश के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की. कश्मीरी पंडितों के साथ देश के अन्य लोगों को खड़े होने का मौका नहीं दिया. उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने मीडिया के साथ मिलकर कभी सत्य को बाहर (Anit Bhadel on Kashmiri Pandits Murder Case) नहीं आने दिया. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी निश्चित रूप से समझ गई है कि देश को एक रखना बहुत जरूरी है. कश्मीर के साथ देश में शांति-व्यवस्था कायम रखते हुए लोगों को यह समझना बहुत जरूरी है कि कैसे हम देश को एकता के सूत्र में बांधे रखें.
उसके लिए मुझे लगता है कि इतिहास का सही ज्ञान होना आवश्यक है जो फिल्म के माध्यम से बताया जा रहा है. भदेल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो कांटे बोए थे, वह शूल बन गए हैं. कांग्रेस चाहती नहीं है कि लोग इस फिल्म को देखें. इसलिए कांग्रेस के नेता विरोध कर रहे हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि केरल कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर से जो ट्वीट हुआ है, वो दर्शाता है कि कांग्रेस ने हमेशा से ही सेक्युलरिज्म के नाम पर तुष्टीकरण किया है.