अजमेर. त्योहारी सीजन में यातायात सुगम बनाने को लेकर यातायात पुलिस फिर से एक्शन में आ गई है. यातायात पुलिस ने मदार गेट पर स्थित दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. वहीं कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया है. अचानक हुई कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया.
यातायात पुलिस ने मदार गेट पर स्थित दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की बता दें कि दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए अपनी दुकानें बंद कर दी, साथ ही लामबंद होकर नगर निगम पहुंच गए. जहां नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल से मुलाकात कर दुकानों के बाहर मार्किंग करने का आग्रह दुकानदारों ने किया है.
पढ़ेंः अजमेर पुलिस ने 3 साल से फरार बंदी को किया गिरफ्तार, काट रहा था आजीवन कारावास की सजा
कवंडसपुरा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय नेचानी ने कहा कि नेता पुलिस नगर निगम सभी को दुकानदारों का ही अतिक्रमण दिखाई देता है लेकिन बाजार में सड़क के बीच अतिक्रमण किसी को दिखाई नहीं दिखता है. वहीं शहर में निर्धारित वेंडर और नॉन वेंडर जोन की पालना भी नहीं होती.
साथ ही उन्होंने बताया कि 1 वर्ष पहले नगर निगम अधिकारियों से मौखिक रूप से दुकानदारों की सहमति बनी थी. दुकान से 3 फुट तक दुकानदारों को छूट दी गई थी, लेकिन अब जीरो पॉइंट पर भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं एक अन्य दुकानदार जय पाहवा ने बताया कि यातायात पुलिस की कार्रवाई से दुकानदारों में रोष है दुकानदार प्रशासन और नगर निगम को सहयोग देने के लिए तैयार है. लेकिन नगर निगम उनकी दुकानों के बाहर हद तय कर उन्हें पाबंद करे.