राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेजिडेंट डॉक्टरों ने जेएलएन अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन, सोमवार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी - ajmer resident doctors news

अजमेर शहर के जेएलएन अस्पताल में परिजनों की ओर से किए गए हंगामे से नाराज रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

रेजिडेंट डॉक्टर प्रदर्शन, resident doctors protested
रेजिडेंट डॉक्टर प्रदर्शन

By

Published : Dec 22, 2019, 4:44 PM IST

अजमेर.जेएलएन अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे से नाराज रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर, जल्द से जल्द सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें की रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ ही नर्सिंग कर्मियों ने भी सोमवार को सुबह 9 बजे से कार्य बहिष्कार करेंगे.

नाराज रेजिडेंट डॉक्टरों ने जेएलएन अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि हार्ट अटैक के मरीज 75 वर्षीय सुरेश की इलाज के दौरान शनिवार सुबह मौत हो गई थी. इस मौत से नाराज उनके परिजन और समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए रेजिडेंट डॉक्टर मोहन, डॉ मनीष और नर्सिंग कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की.

पढ़ें: रहस्य: इस मंदिर में सांप के काटे लोग बिना इलाज के हो जाते हैं ठीक, देखें ये खास रिपोर्ट

इस पूरे मामले में नाराज सभी नर्सिंग कर्मियों ने जेएलएन उपाचार्य अनिल सामरिया को ज्ञापन सौंपा. वहीं अस्पताल में हंगामा कर हाथापाई करने वाले मरीज के परिजनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की गई है. रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि डॉक्टर प्रोटेक्शन अधिनियम के तहत सभी पर कार्रवाई की जाए. अन्यथा सोमवार सुबह सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मी कार्य का बहिष्कार करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details