केकड़ी (अजमेर). केकड़ी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बघेरा के कुमावतों के नया गांव में रविवार रात गौशाला की जमीन पर आगजनी की घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. बता दें कि लोगों ने मौके पर थाना प्रभारी को घेरकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए. जिसके बाद जैसे-तैसे बीच बचाव करके थाना प्रभारी महावीर शर्मा मौके से निकले और आला अधिकारियों को सूचना दी.
गौशाला जमीन पर आगजनी के बाद गुस्साए लोगों ने किया पुलिस पर पथराव सुचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा केकड़ी,सरवाड़,सावर थाने के जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हुआ. मामले की नजाकत को देखते हुए देर रात को एस पी कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार ग्राम कुमावतों के नया गांव के मुख्य बस स्टैंड पर सिवाय चक जमीन पर ग्रामीण गौशाला निर्माण करना चाह रहे थे. ग्रामीणों ने जमीन की तारबंदी भी कर दी और गायों के चारा पानी का भी इंतजाम कर दिया. रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने वहां आग लगा दी और तारबंदी को तोड़ दिया.
सूचना मिलने पर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया था. ग्रामीण ग्राम पंचायत बघेरा के सरपंच श्योजीराम गुर्जर पर इस कृत्य का आरोप लगाते हुए सरपंच को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. ग्रामीण लाठी, पत्थर और सरियों से लेस थे. पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा ने मौके की नजाकत को देखते हुए ग्राम की हथाई पर ग्रामीणों से समझाइश की तब जाकर मामला शांत हुआ. मौके पर उपखण्ड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित औक नायब तहसीलदार श्रवण सिंह राठौड़ भी पहुंच गए.
यह भी पढे़ं-हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : तेलंगाना पुलिस के तीन जवान निलंबित, लापरवाही के आरोप
इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह गौशाला निर्माण के लिए तारबंदी की गई उक्त जगह सिवाय चक जमीन है. ग्रामीणों के पास गौशाला निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति भी नहीं है. इसी सिवाय चक जमीन पर कई लोगों ने पक्के अतिक्रमण भी कर रखे हैं. मामले की गंभीरता के आधार पर अजमेर एस पी कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले की बारीकी से जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
घटना के बाद केकड़ी, सरवाड़ और सावर से आए अतिरिक्त जाप्ता को कुमावतों का नयागांव में तैनात किया गया है. घटना के संबंध में पुलिस ने 10-15 नामजद एवं 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.