राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - परिवहन कार्यालय

अजमेर में जिला परिवहन कार्यालय ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर पैसों की मांग करने वाले दलालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के सभी दस्तावेजों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

ajmer latest hindi news, परिवहन कार्यालय
अजमेर में धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2020, 7:28 PM IST

अजमेर.जिला परिवहन कार्यालय ने कई बार दलालों की रोकथाम के लिए अभियान चलाए लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. उल्टे दलालों की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि वो रकम लेकर भी ना तो वाहन का रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और ना ही अग्रिम ली गई रकम को लौटा रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाना पुलिस ने दर्ज कर एक दलाल को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि जायल नागौर निवासी रतनलाल ने एक ट्रक 407 के रजिस्ट्रेशन के लिए दलाल भूपेंद्र सिंह 1 लाख 93 हजार की मांग की गई थी. इस रकम को रतनलाल ने भूपेंद्र के बैंक खाते में जुलाई में ही ट्रांसफर करवा दिया, लेकिन आज दिनांक तक उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया.

अजमेर में धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-अजमेर: लुभावनी स्कीम देकर लोगों से हड़पी गई करोड़ों रुपये की रकम, मामला दर्ज

वहीं, लगातार दलाल भूपेंद्र पीड़ित रतनलाल टालम- टोली करता हुआ नजर आ रहा था जिस बाबत एक शिकायत थाने पर पीढ़ी की ओर से दिए जाने पर दलाल को गिरफ्तार कर दस्तावेज जब्त किए गए हैं. वहीं आरोपी दलाल को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. बता दें कि जिला परिवहन कार्यालय की ओर से भी कई बार दलालों से बचने के अभियान चलाए गए फिर भी मिलीभगत के चलते दलाल गिरोह के बिना परिवहन कार्यालय में काम करवाना आसान नहीं है.

उदयपुर में व्यापारी के घर बदमाशों ने की फायरिंग

उदयपुर जिले के सुखेर थाना इलाके में एक व्यापारी के घर शनिवार रात को अज्ञात बदमाशों की ओर से फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में व्यापारी को विनय भंडारी के घर पर अज्ञात बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई जिसके बाद भंडारी ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम व्यापारी विनय भंडारी के आवास पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए बारीकियों से जांच शुरू कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जब उनके घर में नौकर सफाई कर रहा था तब कांच टूटा हुआ मिला और दो गोलियां भी पड़ी मिली बताया जा रहा है.

पढ़ें-आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

हालांकि फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस पूरा मामला फिरौती से जोड़कर देख रही है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही कॉलोनी और व्यापारी के घर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालना शुरू कर दिया गया है. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई. अब पुलिस के आला अधिकारी अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details