अजमेर. अजमेर दरगाह कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान ने संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम पर मुकदमा दर्ज करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है. अमीन पठान ने कहा कि कांग्रेस का एक देशभक्त संगठन को बदनाम करने का षड़यंत्र कभी सफल नहीं होगा.
देशभक्त संगठन को बदनाम करने का कांग्रेस का षड़यंत्र कभी सफल नहीं होगा: अमीन पठान - rajasthan news
अजमेर दरगाह कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है. अमीन पठान ने बीवीजी वायरल वीडियो मामले में संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम पर मुकदमा दर्ज करने को कांग्रेस का कुचक्र करार दिया और कहा कि यह सब कांग्रेस अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए कर रही है.
अमीन पठान ने कहा कि एक झूठा वीडियो बनाकर संघ प्रचारक को फंसाने का कुचक्र कांग्रेस ने किया है. अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस ऐसी झूठी कहानी रच रही है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का और उसमें जुडें लोगों का इतिहास हमेशा त्याग, तपस्या और सेवा का रहा है, उन्हें कांग्रेस जैसी भ्रष्ट पार्टी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है.
अमीन पठान ने आगे कहा कि गहलोत सरकार को प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अपना ध्यान केंन्द्रित करना चाहिए ना कि वैचारिक विरोध को दबाने के लिए षड़यंत्र करना चाहिए. पठान ने अपना यह बयान बतौर दरगाह कमेटी सदर जारी किया है.