राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: दरगाह कमेटी के हुए चुनाव में लगातार चौथी बार सदर बने अमीन खान पठान - सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की प्रबंध कमेटी के वार्षिक चुनाव मंगलवार को हुए. जिसमें दरगाह कमेटी में एक बार भीम सहमति के साथ अमीन पठान को चेयरमैन पद के लिए चुना गया है.

ajmer news, rajasthan news, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
लगातार चौथी बार सदर बने अमीन खान पठान

By

Published : Jun 15, 2021, 8:26 PM IST

अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की प्रबंध कमेटी के वार्षिक चुनाव मंगलवार को दिल्ली में सेंट्रल वक्फ काउंसिल अल्पसंख्यक मंत्रालय के सचिव नदीम खान की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस दौरान दरगाह कमेटी में एक बार भीम सहमति के साथ अमीन पठान को चेयरमैन पद के लिए चुना गया है.

वहीं वाइस प्रेजिडेंट पद के लिए मुनव्वर खान का चयन किया गया है. अमीन पठान लगातार चौथी बार दरगाह कमेटी के चेयरमैन चुने गए हैं. इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे. बैठक में दरगाह कमेटी के सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर अशफाक हुसैन उपस्थित हुए.

लगातार चौथी बार सदर बने अमीन खान पठान

कमेटी के पदाधिकारियों ने दी बधाई

दरगाह कमेटी के चेयरमैन और वाइस प्रेसिडेंट चुने जाने पर अमीन पठान और मुनव्वर खान को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जैसे अब तक दरगाह कमेटी जायरीनों और दरगाह के विकास के लिए काम करती आई है. आगे भी उसी तरह से काम करती रहेगी.

जावेद पारेख बनी दरगाह कमेटी के नए सदस्य

दरगाह कमेटी के पूर्व सदस्य मिसबाहउल इस्लाम के निधन के बाद दरगाह कमेटी में 1 सदस्य का पद खाली हो गया था. जिसपर अल्पसंख्यक मंत्रालय ने जावेद पारेख के नाम का नोटिफिकेशन जारी किया था.

पढ़ें:Mrs India Rajasthan से ब्लैकमेलर हसीना बनी प्रियंका चौधरी का हुआ था बाल विवाह, इस वजह से पहले पति से तोड़ा रिश्ता

दरगाह कमेटी के पिछले कार्यकाल में भी जावेद कमेटी के एक्टिव सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे और उनकी कार्यप्रणाली और इच्छाशक्ति को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक बार फिर कमेटी में मौका दिया गया है.

लगातार चौथी बार अध्यक्ष बने अमीन पठान

अमीन पठान लगातार चौथी बार दरगाह कमेटी के अध्यक्ष पद पर चुने गए हैं. इसके पीछे उनके पिछले 3 सालों में कराए गए विकास कार्यों और सकारात्मक सोच को वजह माना जा रहा है. उन्होंने अपने पिछले तीन कार्यकाल में 16 खंबा शौचालय का निर्माण करवाने की साथ ही दरगाह के लिए कई विकास कार्य भी किए हैं.

पहले दिन ही बजट पर हुआ मंथन

दरगाह कमेटी की बैठक में पहले दिन चेयरमैन और वाइस प्रेसिडेंट के चुनाव के साथ ही नाजिम अशफाक हुसैन ने साल 2021-22 के लिए करीब 10 करोड़ रुपए के वार्षिक बजट का ऐलान किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details