राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउनः अजमेर में फंसी यूपी के अमेठी की छात्रा, ट्विटर पर राहुल गांधी और सीएम गहलोत से मांगी मदद

अजमेर में उत्तरप्रदेश के अमेठी निवासी एक छात्रा लॉकडाउन के चलते फंस गई है. छात्रा ने ट्विटर कर सरकार से घर पहुंचाने की मदद मांगी है.

अजमेर न्यूज, ajmer news
ट्विट के जरिए छात्रा ने लगाई गुहार

By

Published : May 8, 2020, 12:26 AM IST

अजमेर. लॉकडाउन के चलते कई लोग अपने घर से दूर अन्य राज्यों में फंस गए हैं. सरकार इनकी लगातार मदद कर रही है, लेकिन, कुछ तक सहायता नहीं पहुंच पा रही है. अजमेर में यूपी के अमेठी निवासी एक छात्रा फंसी हुई है और उसने सरकार से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.

अजमेर में रह रही छात्रा सुप्रिया मिश्रा ने ट्विट कर के अपनी परेशानी सरकार को बताई है. सुप्रिया ने ट्वीट किया है कि लॉकडाउन के कारण वो अजमेर में फंस गई है और अब उसके पास रुपये और खाना नहीं बचा है. ऐसे में सरकार उसे उसके घर तक पहुंचा दे.

ये पढ़ें:EXCLUSIVE: ETV BHARAT के कैमरे पर देखिए राशन डीलर की अवैध वसूली का LIVE वीडियो

सुप्रिया ने अपने इस ट्विट में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और संजीव आनंद को टैग किया है. वहीं ट्वीट के रिप्लाई में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने छात्रा की सहायता की बात कही है.

बता दें कि फिलहाल अमेठी की सीट भाजपा के पास है. लेकिन, पहले ये सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी. यहां से राहुल गांधी सांसद रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details