राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में अंबेडकर जयंती पर दिखा Lockdown का असर, सादगीपूर्ण मनाई गई - corona lockdown

अजमेर में भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भाजपा के देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत ने अंबेडकर सर्किल पर पहुंचकर, बाबा साहब को माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. साथ ही सभी से उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही.

शांतिपूर्वक मनाई अंबेडकर जयंती,  Ambedkar Jayanti celebrated peacefully
शांतिपूर्वक मनाई अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2020, 7:22 PM IST

अजमेर. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर काफी कम लोग नजर आए. जहां दलित समाज के कुछ लोगों ने बाबा साहब को माला पहनाकर उनको याद कर नमन किया. उन्होंने बताया कि भीमराव अंबेडकर देश हित में कार्य करते थे. सभी को उनके मार्ग पर चलें इस बात का सभी को संदेश दिया गया.

फीके पड़े अंबेडकर जयंती के रंग

भीमराव अंबेडकर ऐसे धनी व्यक्ति थे जो दलित समाज नहीं अपितु सर्व समाज को साथ लेकर चला करते थे. भाजपा के देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत ने भी अंबेडकर सर्किल पर पहुंचकर, बाबा साहब को माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. साथ ही उन्हें नमन करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को भारत जल्द ही जीत लेगा.

पढ़ें:SPECIAL: खून की कमी से जूझ रहे BLOOD BANK, लॉकडाउन के चलते नहीं आ रहे डोनर

सारस्वत ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. जिसके चलते कहीं भी कोई भी पर्व नहीं मनाया जा रहा है. वैसा ही कुछ हाल अंबेडकर जयंती के मौके पर है. सारस्वत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने इस गंभीर अवस्था में देश को पहले से ही संभाल लिया था. अगर समय रहते ही लॉकडाउन नहीं किया जाता, तो भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों में काफी वृद्धि होती सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details