अजमेर.भिनाय थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी सोती हुई मां और भाई को मौत की नींद सुला दिया. वहीं पिता और तीन भाइयों सहित मासूम भतीजी पर भी हमला किया. घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गया. युवक REET एग्जाम की तैयारी भी कर रहा था. घटना के बाद भिनाय कस्बे में मातम पसरा है.
बता दें, भिनाय निवासी रामधन जांगिड़ और उसका परिवार बुधवार रात को खाना खाकर आराम से सोया था. आधी रात के बाद उसके बेटे अमरचंद ने खाती के काम आने वाले औजार से घर में सो रही मां कमला, पिता रामधन, भाई शांतिलाल उर्फ शिवराज, भागचंद, ओमप्रकाश, कालू और 7 साल की भतीजी पर हमला कर दिया. इस दौरान मां कमला और भाई शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य लोग घायल हो गए, घायलों का इलाज जारी है.