राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वीकेंड कर्फ्यू का पहला दिन, बन्द रहा अजमेर, लोगों ने भी किया सहयोग - Latest hindi news of rajasthan

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए सरकार ने प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. जिसके चलते शनिवार को अजमेर में कर्फ्यू का असर देखने को मिला. इस दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकाने बंद रही. हालांकि अनुमत गतिविधियों सहित आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया.

वीकेंड कर्फ्यू का पहला दिन, Curfew in ajmer
अजमेर में कर्फ्यू में बंद रही सभी व्यापारियों की दुकानें

By

Published : Apr 17, 2021, 8:24 PM IST

अजमेर. जिले में वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन शनिवार को खासा असर देखने को मिला. प्रशासन और पुलिस शुक्रवार शाम से ही वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाने के कमर कस ली थी. वहीं लोगों ने भी वीकेंड कर्फ्यू का पूरा सहयोग किया. जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वेकेंट कृतियों का साफ तौर पर असर नजर आया. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकाने बंद रही. हालांकि अनुमत गतिविधियों सहित आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया.

अजमेर में कर्फ्यू में बंद रही सभी व्यापारियों की दुकानें

अजमेर में शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन गली मोहल्ले बाजार सुनसान नजर आए. हालांकि कुछ लोग आवश्यक कार्य से घरों से बाहर निकले. लेकिन हर चौराहों और प्रमुख बाजारों में खड़े पुलिस के जवानों ने उन्हें रोककर बाहर निकलने का उपयुक्त कारण पूछा. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई.

शहर की सीमाओं पर भी पुलिस की नाकेबंदी है. बाहर से आने जाने वाले वाहनों में बैठे लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्हें चिन्हित करने के लिए नाम पते और फोन नंबर भी लिए जा रहे हैं. वीकेंड कर्फ्यू का असर रोडवेज बस स्टैंड पर भी साफ देखने को मिला. शुक्रवार को लॉकडाउन की आशंका से जिस तरह से रोडवेज बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ उमड़ी थी वहीं उसके उलट शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू रहा. बस स्टैंड पर यात्रा करने के लिए चंद लोग ही नजर आए.

जानकारी के मुताबिक रविवार को ब्यावर रोड स्थित बड़ी सब्जी मंडी बंद रहेगी. सब्जी व्यापारियों ने स्वैच्छिक रूप से रविवार को अवकाश की घोषणा की है. इससे रविवार को सब्जियों की उपलब्धता में कमी रह सकती है. जबकि मंडी में फ्रूट उपलब्ध रहेंगे. अजमेर शहर को पहले ही 9 जून में प्रशासन ने विभक्त किया था और प्रत्येक जोन में एक इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया है. यह इंसिडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना जाए लाइन की पालना करवा रहे हैं. वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन माही वे पहलुओं का भी ध्यान रखा गया. शादी समारोह में जाने वाले लोगों, दवा खरीदने और आवश्यक सब्जी दूध खरीदने के लिए शिथिलता भी प्रदान की गई.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जहां पूरा शहर और ग्रामीण क्षेत्र बंद रहा वहीं आपात सेवाएं चालू रही. बता दें कि शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. सोमवार से शुक्रवार शाम 6 बजे तक फिर से सामान्य स्थिति रहेगी. हालांकि इन दिनों भी शाम 5 बजे से कर्फ्यू सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.

खास बात यह है कि अजमेर में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. शनिवार को 372 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. ऐसे में लोग भी चाहते हैं कि कोरोना महामारी से निजात मिले. यही वजह है कि सरकार के वीकेंड कर्फ्यू का लोगों ने घर में ही रहकर पूरा सहयोग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details