अजमेर.शहर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं. जिसके कारण संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में बेड फुल होने के कारण इसके सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और वहां पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती करने के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण रोजाना मरीज के परिजनों में चिकित्सकों में भिड़ंत हो रही है.
पढ़ें:सकारात्मक सोच की OXYGEN : ठान लिया था कि चाचा का ऑक्सीजन लेवल 75 से 95 पर लाना है..सकारात्मक सोच से हारा कोरोना
जहां बीती रात भी एक मरीज के परिजन चिकित्सा कर्मियों से बदसलूकी किए. इसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. साथ ही पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है. जिससे कि हालात बिगड़ने से पहले ही काबू कर लिया जाए.
बता दें कि अजमेर संभाग के सभी लोगों की आखिरी उम्मीद जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के दरवाजे बंद होने से लोगों को खासा परेशान होना पड़ रहा है. इसके अलावा प्रशासन आंकड़ों में भले ही कुछ कहे लेकिन मरीजों को ऑक्सीजन के लिए भी काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है.
आदर्शनगर रेलवे फाटक से रामगंज चुंगी तक भारी वाहनों पर रोक, पुलिया निर्माण के लिए किया डायवर्जन
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खानपुरा एसटीपी के निकट आनासागर एस्कैप चैनल पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान सोमवार दिनांक 3 मई 2021 से आदर्शनगर रेलवे फाटक से रामगंज चुंगी तक भारीवाहनों के प्रवेश पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी. स्थानीय लोग दो पहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे. आदर्शनगर रेलवे फाटक से रामगंज चुंगी तक सुभाष नगर लिंक रोडपर यातायात का भारी दबाव है. इस मार्ग पर भारी वाहनों सहित स्थानीय लोगों का आवागमन बना रहता है.