राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में कैसे हो रैंकिंग बेहतर इसके लिए अजमेर संभाग की समस्त निकायों को विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण - ajmer news

अजमेर नगर निगम और संभाग की समस्त नगर निकाय स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछले साल की तुलना में बेहतर स्थान पर आने का प्रयास कर रही हैं. इसके तहत स्वच्छ भारत मिशन के समस्त नगर निकायों को दिसंबर माह का डाटा एमआईएस पोर्टल पर 24 दिसंबर तक अपलोड करना अनिवार्य है. अजमेर में गांधी भवन स्थित अजमेर संभाग की नगरीय निकायों के बैठक आयोजित की गई.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021,  swachh survekshan 2021
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में कैसे हो रैंकिंग बेहतर इसके लिए अजमेर संभाग की समस्त निकायों को विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण

By

Published : Dec 17, 2020, 2:38 AM IST

अजमेर. अजमेर नगर निगम और संभाग की समस्त नगर निकाय स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछले साल की तुलना में बेहतर स्थान पर आने का प्रयास कर रही हैं. इसके तहत स्वच्छ भारत मिशन के समस्त नगर निकायों को दिसंबर माह का डाटा एमआईएस पोर्टल पर 24 दिसंबर तक अपलोड करना अनिवार्य है. अजमेर में गांधी भवन स्थित अजमेर संभाग की नगरीय निकायों के बैठक आयोजित की गई. बैठक में निकाय के आयुक्त, उपायुक्त, अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता मौजूद रहे.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर तैयारियां

बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के टूल किट के बारे में पीपीटी प्रेजेंटेशन, स्वच्छ भारत मिशन के सभी घटकों की प्रगति, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के एमआईएस एवं दस्तावेज, ओडीएफ, पानी व स्टार रेटिंग आदि के अंतर्गत इन इकाइयों की ओर से की गई प्रगति की समीक्षा, एनजीटी की ओर से जारी आदेशों की पालना में निकायों की ओर से की गई प्रगति की समीक्षा, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज 2021 के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा (नगर निगम हेतु) और 2 वर्ष की उपलब्धि एवं विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर चर्चा की गई.

पढ़ें:बड़े भाई ने शराब के लिए छोटे भाई से मांगे 250 रुपए, मना करने पर की डंडे से पीटकर हत्या

स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक (क्षेत्रीय) अनुपमा टेलर ने बैठक में चर्चा के बिंदुओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अजमेर नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव ने बताया कि बैठक का उद्देश्य है कि नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंकिंग मिले. इसके लिए स्वायत शासन विभाग के विशेषज्ञों ने बैठक में अजमेर संभाग की समस्त निकायों से आए अधिकारियों को प्रशिक्षण एवं दस्तावेजों के अपलोड करने एवं प्रगति रिपोर्ट को लेकर चर्चा की गई है. साथ ही बेहतर प्रयासों और अनुभवों का आदान-प्रदान भी किया गया है. जिससे की गत वर्ष की तुलना में राजस्थान के सभी निकाय क्षेत्रों के रैंकिंग बेहतर हो.

उन्होंने बताया कि अजमेर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण में 178 रैंकिंग मिली थी लेकिन इस बार यहां से की टॉप 25 में अजमेर नगर निगम की रैंकिंग होगी. इसके लिए आमजन का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा. आमजन की सुविधा के लिए नगर निगम ने ऑनलाइन समस्या बताने का मंच भी तैयार किया है. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र की समस्या बता सकता है. इसके अलावा स्वच्छ एप में भी समस्या डालने पर 24 घंटे में समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम कटिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details