अजमेर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं का विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बारे में जानकारी देते हुए दयानंद कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है. हर दिन रेप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. मासूम बच्चियों के साथ रेप किया जा रहा है, लेकिन सरकार अपनी नींद से जागने को तैयार नहीं है.
ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सरकार से मांग की है कि यदि वे प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते और प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर नहीं ला सकते तो सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस धरने प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता शामिल हुए.
लगातार महिलाओं पर अत्याचार के मामले आ रहे सामने
राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार महिलाओं और नाबालिक बच्चों के साथ गैंगरेप की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे गुस्साए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.