राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा की हत्या का मुख्य आरोपी आकाश सोनी गिरफ्तार, 2 वर्ष से तलाश में थी पुलिस - Conspirator Varun Chaudhary absconded

यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा की हत्या के मुख्य आरोपी आकाश सोनी को पुलिस ने शनिवार को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दो साल से फरार था. मामले का मुख्य साजिशकर्ता वरुण चौधरी अभी भी फरार है.

पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा , मुख्य आरोपी आकाश सोनी , आकाश सोनी गिरफ्तार , Youth Congress ,   Former President Vikram Sharma, Main accused Akash Soni,  Akash Soni arrested ,  Conspirator Varun Chaudhary absconding ,  Ajmer News
हत्या का आरोपी आकाश सोनी गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 7:50 PM IST

अजमेर. अजमेर में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं भूमाफिया विक्रम शर्मा की गोली मारकर हत्या करने के बाद से फरार आरोपी आकाश सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आकाश सोनी पर 10 हजार रुपए का इनाम था. विक्रम शर्मा क्या कांड के मुख्य साजिशकर्ता वरुण चौधरी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. जबकि मामले में 6 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा की हत्या 22 जुलाई 2020 को उसके घर के बाहर हुई थी. मामले में मुख्य साजिशकर्ता वरुण चौधरी ने आकाश सोनी को विक्रम शर्मा की हत्या के लिए तैयार किया था. साजिश के तहत विक्रम शर्मा अपने परिचित से मिलने के लिए घर से अपनी कार से निकला तभी आकाश सोनी के साथ छह आरोपियों ने उसका पीछा किया. जब विक्रम शर्मा अपनी कार से घर के बाहर उतरा तो आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान बचाव के लिए जब विक्रम शर्मा रोड की तरफ भागा तो इन लोगों ने उसे घेर कर गोलियां मार दी थीं.

आरोपी आकाश सोनी गिरफ्तार

पढ़ें:अजमेर: हार्ट और फेफड़े को चीरती हुई निकली गोली से हुई विक्रम शर्मा की मौत, मर्डर के इरादे से ही आए थे 8 से 10 बदमाश

इस वारदात में दो शार्प शूटर संदीप और विशाल हरियाणा के सिरसा निवासी थे. पुलिस के अनुसार आरोपी आकाश सोनी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो विवादित प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त का काम करता था. सन 2008 में आकाश सोनी की पहचान धर्मेंद्र चौधरी और सन 2012 में वरुण चौधरी से हुई थी. भू माफिया और पुलिस का बर्खास्त सिपाही धर्मेंद्र चौधरी की हत्या का बदला लेने के लिए वरुण चौधरी ने अपनी गैंग में आकाश सोनी को भी शामिल कर लिया था.

पढ़ें:बारां: कृषि उपज मंडी के बाहर त्रिपाल बेच रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

आरोपी आकाश सोनी ने 22 जुलाई 2020 को रात्रि में ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद आरोपी आकाश सोनी अजमेर के टॉप टेन मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आकाश सोनी 2 वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय आकाश सोनी बड़ी नाग फणी स्थित गोपाल कुंड रोड निवासी है. आरोपी आकाश सोनी की गिरफ्तारी पुलिस ने शनिवार को कर ली है लेकिन उससे हथियार की बरामदगी नहीं हो पाई है.पुलिस आरोपियों से वारदात के मुख्य साजिशकर्ता वरुण चौधरी के बारे में पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने वारदात में मोहित सोनी, चंद्रेश उर्फ चिंटू, राहुल भाट, रवि मेहरा, शार्प शूटर संदीप खटोड़, विशाल, अजय कुमार गिरफ्तार हो चुके हैं. इन आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजवाया जा चुका है जबकि मुख्य साजिशकर्ता वरुण चौधरी की गिरफ्तारी अभी शेष है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details