अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के लोहागल रोड पर शॉपिंग मॉल से खरीदारी कर लौट रही स्कूटी सवार महिला के हाथ से बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक पर्स छीन कर भाग निकले. वहीं इस वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
क्रिश्चियन गंज थाने के एएसआई कुम्भाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि नरवर निवासी चांदनी शर्मा एक अन्य महिला के साथ पंचशील नगर स्थित शॉपिंग मॉल से खरीददारी कर लौट रही थी. जहां लोहागल रोड स्तिथ स्टार क्वीन गार्डन के पास बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटी पर पीछे बैठी चांदनी के पर्स पर झपट्टा मारा और पर्स छीन कर भाग छूटे.
पढ़ेंः सिरोही में बंदूक की नोक पर व्यापारी से लूट, पुलिस ने कराई नाकेबंदी