अजमेर. पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. प्लास्टिक मुक्त होने के लिए भी कई जन जागरूकता अभियान जारी हैं. ऐसे में बहुत से लोग हैं, जो पर्यावरण संरक्षण की बड़ी-बड़ी बातों तक सीमित रहते हैं, लेकिन पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम नहीं करते. अजमेर में सहकारिता विभाग में अतिरिक्त रजिस्ट्रार अजमेर खंड पूनम भार्गव अपने पर्यावरण प्रेम को लेकर मिसाल बनी हुई हैं.
दरअसल अजमेर की रहने वाली महिला अफसर पूनम भार्गव को पेड़ पौधों से प्यार है. अपने घर ही नहीं, बल्कि अजमेर में अपने दफ्तर सहकार भवन में भी पूनम भार्गव ने पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से काफी संख्या में पौधे लगाए हैं, वह भी वेस्ट प्लास्टिक, हैंडबैग और टायर में.
यह भी पढ़ें- जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में भी फिल्म 'चिडी बल्ला' की धूम, मिले 4 अवार्ड
पूनम भार्गव का मानना है कि यह वेस्ट सामग्री लोग बाहर ही फेंकते हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए, लेकिन यह हमारे जीवन में रोजमर्रा का हिस्सा बन गई है. ऐसे में प्लास्टिक टायर हैंडबैग को बाहर फेंकने के बजाय उनका उपयोग पर्यावरण संरक्षण में भी किया जा सकता है.
वेस्ट से बनाया बेस्ट
पूनम भार्गव ने अपने कार्यालय के बाहर की दीवारों गार्डन में प्लास्टिक की बोतल, कैन, टायर महिला हैंडबैग और थर्माकोल जैसी वेस्ट सामग्री में दर्जनों पौधे लगा रखे हैं. लंच टाइम पर पूनम भार्गव उन पौधों का ख्याल रखती हैं. वेस्ट सामग्री में उनके द्वारा लगाए गए पौधे ना केवल पर्यावरण को संरक्षित कर रहे हैं, बल्कि लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें- धौलपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बेटियां सम्मानित