अजमेर. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बुधवार दोपहर को अचानक अजमेर के मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में पहले काली घटाएं छाई और कुछ देर बाद तेज आंधी शुरू हो गई. धूल ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. अजमेर में पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है.
अजमेर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ आई बारिश
अजमेर में बुधवार दोपहर बाद अचानक से आसमान में काले बादल छा गए और तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अजमेर में पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नो तपा शुरू हो जाने से गर्मी का ताप बढ़ गया है. अजमेर में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया था. कोरोना से बचने के साथ-साथ लोग लू के थपेड़ों से बचने का भी जतन करते दिखे. बुधवार दोपहर तक भीषण गर्मी का दौर जारी था. लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए. कुछ देर बाद ही धूल भरी आंधी शुरू हो गई करीबन आधे घंटे तक धूल का गुब्बार पूरे शहर में छाया रहा. उसके बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई.
अंधड़ और बारिश के बाद अजमेर का तापमान कम हो गया. हालांकि तेज हवाओं के चलते ज्यादा बारिश नहीं हुई. लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग घरों में हैं. ऐसे में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. जिले के दूसरे इलाकों में भी तेज आंधी के बाद बारिश की खबर आ रही है. लेकिन गनीमत है कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.