राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ आई बारिश - storm in ajmer

अजमेर में बुधवार दोपहर बाद अचानक से आसमान में काले बादल छा गए और तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अजमेर में पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी.

ajmer weather, rain in ajmer
अजमेर में बारिश

By

Published : May 26, 2021, 4:45 PM IST

अजमेर. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बुधवार दोपहर को अचानक अजमेर के मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में पहले काली घटाएं छाई और कुछ देर बाद तेज आंधी शुरू हो गई. धूल ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. अजमेर में पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है.

पढे़ं: चक्रवात 'यास' दिखाने लगा विकराल रूप, देखिए वीडियो

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नो तपा शुरू हो जाने से गर्मी का ताप बढ़ गया है. अजमेर में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया था. कोरोना से बचने के साथ-साथ लोग लू के थपेड़ों से बचने का भी जतन करते दिखे. बुधवार दोपहर तक भीषण गर्मी का दौर जारी था. लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए. कुछ देर बाद ही धूल भरी आंधी शुरू हो गई करीबन आधे घंटे तक धूल का गुब्बार पूरे शहर में छाया रहा. उसके बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई.

अजमेर में आंधी के साथ आई बारिश

अंधड़ और बारिश के बाद अजमेर का तापमान कम हो गया. हालांकि तेज हवाओं के चलते ज्यादा बारिश नहीं हुई. लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग घरों में हैं. ऐसे में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. जिले के दूसरे इलाकों में भी तेज आंधी के बाद बारिश की खबर आ रही है. लेकिन गनीमत है कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details