राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने महिला को पीटा - बालूपुरा गांव

ग्रामीणों का आरोप है कि महिला बच्चे को जबरन अपने साथ लेकर जा रही थी. ग्रामीणों ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.

बच्चा चोरी, Child theft

By

Published : Sep 16, 2019, 3:02 AM IST

अजमेर. राजस्थान में इन दिनों बच्चा चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को बच्चा चोरी का नया मामला अजमेर जिले के आदर्श नगर थाना स्थित बालूपुरा गांव से सामने आया है. गांव में एक अधेड़ महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने महिला की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.मामले की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया.

अजमेर जिले में बच्चा चोरी का एक और मामला आया सामने

अधेड़ महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाने ले जाया गया. राजस्थान में लगातार मिल रही अफवाह में बच्चा चोरी की घटनाओं के बाद आमजन सतर्क है और इसी सर्तकता के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

पढ़ें.क, ख, ग, घ, 'मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करण नाम का एक बच्चा बालूपुरा स्तिथ सड़क के समीप खेल रहा था. इस दौरान बच्चे को महिला के पास देखा गया. बच्चे के अनुसार अधेड़ महिला ने उसे कुछ पाउडर दिया और उसे अपना बच्चा बताया जबकि वह बच्चा उस महिला का नहीं था. वहीं, लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मामले में महिला ने अपने आप को बेकसूर बताया है.फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है और उससे पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह कहां की है और बच्चे के पास क्या कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details