अजमेर. राजस्थान में इन दिनों बच्चा चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को बच्चा चोरी का नया मामला अजमेर जिले के आदर्श नगर थाना स्थित बालूपुरा गांव से सामने आया है. गांव में एक अधेड़ महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने महिला की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.मामले की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया.
अधेड़ महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाने ले जाया गया. राजस्थान में लगातार मिल रही अफवाह में बच्चा चोरी की घटनाओं के बाद आमजन सतर्क है और इसी सर्तकता के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.