अजमेर. विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में ढाई माह बाद एक नया मोड़ सामने आया है. विदेश में रहने वाली मृतक की मां ने अपनी बेटी की मृत्यु के कारणों पर संदेह जाहिर किया है. उसने बेटी की मृत्यु के वास्तविक कारण जानने के लिए क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट पर पुलिस 21 जनवरी को गौरव पथ स्थित कब्रिस्तान में कब्र खुदवाकर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाएगी.
पुलिस के अनुसार 4 नवंबर को शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाली विवाहिता की मां ने रिपोर्ट में बेटी की मौत के कारणों पर संदेश जाहिर करते हुए ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप भी लगाया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर सकते में आई क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक को कब्र खोदकर शव का मेडिकल पोस्टमार्टम करवाने के लिए पत्र लिखा है.
वहीं अस्पताल प्रशासन ने कब्रिस्तान में पोस्टमार्टम करवाने के लिए मेडिकल बोर्ड गठन की कवायद को शुरू कर दिया है. संभवतः युवती की मां के अजमेर आने पर 21 जनवरी को क्रिश्चियन गंज गौरव पथ स्थित कब्रिस्तान में कब्र को पुनः खुदाई कर शव को निकाला जाएगा.