अजमेर. शहर में इन दिनों चोरी की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. जहां पुलिस इन वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला अजमेर जिले से है जहां विजय नगर निवासी ऋषि के साथ अज्ञात ठगों ने एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित ऋषि ने कोतवाली थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पढ़ें. दिग्विजय के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पाक को फायदा पहुंचा रही कांग्रेस
कोतवाली थाने में दी गई लिखित शिकायत में ऋषि ने बताया कि कुछ बदमाशों ने कचहरी रोड स्थित एटीएम से जब वह पैसे निकाल रहा था तो उसका ध्यान भटकाकर उसका एटीएम बदल दिया और उसके खाते से 26 हजार 500 रुपए की नकदी निकाल लिए.
अजमेर में चोरों ने एटीएम से निकाले पैसे वारदात पर ऋषि ने कोतवाली थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में कोतवाली थाना एएसआई फूल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की ओर से शिकायत की गई है. शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.