राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: चोरी की गाड़ी से 50 लाख की लूट की वारदात को दिया अंजाम - चोरी की कार से 50 लाख की लूट की वारदात

अजमेर में चोरों ने एक व्यक्ति की कार चुराई. चुराई गई कार का इस्तेमाल चोरों ने पाली में आभूषण की दुकान से 50 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए किया. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

अजमेर की खबर, ajmer news, अजमेर में कार की चोरी, Car theft in Ajmer

By

Published : Oct 23, 2019, 1:11 PM IST

अजमेर.जिले में 20 अक्टूबर के दिन चोरों ने एक कार चुराई थी. कार मालिक ने क्लाक टॉवर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था. चोरी की गई टवेरा कार को सीसीटीवी फुटेज में पाली में देखा गया है. जानकारी के अनुसार कार चोरी करने वाले चोरों ने पाली जिले में आभूषण की दुकान में लगभग 50 लाख की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया.

चोरी की गाड़ी से 50 लाख की लूट की वारदात को दिया अंजाम

साथ ही चोरी की इस वारदात को उन्होंने चोरी की कार का इस्तेमाल किया. इस संबंध में कार मालिक प्रभुदयाल ने क्लॉक टावर थाने में मामला दर्ज करवाया है. कलॉक टॉवर थाना क्षेत्र के सिंधी तोपदड़ा निवासी प्रभु दयाल ने बताया कि 19 अक्टूबर की शाम बजरंगगढ़ स्तिथ अम्बे माता मंदिर के दर्शन के बाद वह घर लौटे और समीप ही बालाजी मंदिर पर उन्होंने अपनी कार खड़ी कर दी. जिसके बाद रविवार शाम जब प्रभु दयाल ने मंदिर के पास जाकर देखा तो उनकी कार वहां से गायब थी. जिस पर प्रभुदयाल ने गाड़ी को आसपास काफी ढूंढा. पर उन्हें अपनी कार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

पढ़ेंः अजमेर से स्पेशल रिपोर्ट: इलेक्ट्रॉनिक्स चकाचौंध में कही गुम हो रही है मिट्टी के दीये जलाने की परंपरा

इसके बाद उन्होंने कार चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. गाड़ी मालिक प्रभु दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अखबारों की खबरों के माध्यम से सूचना मिली कि उनकी गाड़ी को पाली लूट की वारदात में शामिल किया गया है. जहां सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर में उनकी गाड़ी नजर आ रही है. जिस पर गाड़ी मालिक प्रभुदयाल ने इस मामले की सूचना क्लॉक टावर थाना पुलिस को दी जहां पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details