अजमेर. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपनी 14 सूत्री मांगों से जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया है. इससे संबंधित एक प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम लिखा एक पत्र महासंघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा है.
बता दें कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवीन पेंशन को बंद कर पुरानी पेंशन नीति को फिर से लागू करने की मांग कर रहा है. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपने14 सूत्रीय मांग पत्र में जिन मांगों का जिक्र किया है उनमें समान पदों के लिए समान वेतन, पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग प्रमुख है. साथ ही शैक्षिक महासंघ ने सरकार से शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय नीति बनाकर एकरूपता लाने की मांग की है.