राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः शिक्षक संघ की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग...कलेक्टर से की मुलाकात - अजमेर खबर

अजमेर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मुलाकात की है. उन्होंने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने और शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय नीति समेत 14 मांगों से संबंधित एक पत्र कलेक्टर को सौंपा है.

ajmer news, ajmer teachers protest, अजमेर खबर

By

Published : Aug 19, 2019, 8:13 PM IST

अजमेर. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपनी 14 सूत्री मांगों से जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया है. इससे संबंधित एक प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम लिखा एक पत्र महासंघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा है.

अजमेर में शिक्षक संघ की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग

बता दें कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवीन पेंशन को बंद कर पुरानी पेंशन नीति को फिर से लागू करने की मांग कर रहा है. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपने14 सूत्रीय मांग पत्र में जिन मांगों का जिक्र किया है उनमें समान पदों के लिए समान वेतन, पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग प्रमुख है. साथ ही शैक्षिक महासंघ ने सरकार से शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय नीति बनाकर एकरूपता लाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का 55वां दीक्षांत समारोह, डीजीपी भूपेंद्रर यादव रहे मौजूद

कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षक नेता सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि शिक्षक संघ नई पेंशन नीति का विरोध और शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्धारण की मांग की गई है. वहीं शिक्षकों की मांग है उनसे केवल शैक्षणिक कार्य ही करवाए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details