अजमेर. इंग्लैंड में इंजीनियरिंग कर रहे अजमेर निवासी छात्र समुद्र किनारे ऊंची लहरों की चपेट में आने से लापता हो (Ajmer student dragged by tide in England) गया. छात्र सुजल साहू अपने दोस्तों के साथ बिच पर घूमने गया था. इस दौरान समंदर की ऊंची लहरों की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि उसके 5 दोस्तों को सुरक्षित बचा लिया गया है. जबकि समंदर की ऊंची लहर में वह लापता हो गया. इंग्लैंड के क्लैक्टन पियर एसेक्स बीच का यह मामला बताया जा रहा है. लापता छात्र के पिता ने अजमेर कलेक्टर से उसे घर लाने की गुहार लगाई है.
हनुमान नगर निवासी भगवान दास साहू ने बताया कि उनका पुत्र सुजल इंग्लैंड में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहा है. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को सुजल क्लैक्टन पियर एसेक्स बीच (Clacton Pier Essex Beach) पर अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था. वहां अचानक तूफान आने से समंदर की लहरें ऊंचाई तक उठने लगीं. जिसमें 6 दोस्त उन लहरों में डूबने लगे, पांच दोस्तों को उन लहरों से बचा लिया गया जबकि सुजल लापता हो गया. वहां की पुलिस और दोस्तों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. सुजल के दोस्त राघव ने उसके लापता हो जाने का मैसेज मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग कर दिया.