अजमेर.दरगाह थाना क्षेत्र के बड़े पीर साहब के चिल्ले पर पंचों के सामने गांव में पंचायत के दो गुटों में लाठी भाटा जंग होने का मामला सामने आया है. जहां विवाह के बाद भी पुत्र वधू को नहीं भेजने पर विवाद उपजा था. ऐसे में शांति भंग करने के आरोप में दरगाह थाना पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.
बता दें कि इस गांव में सब मसलों पर फैसला समाज के पंच देते हैं. अजमेर दरगाह क्षेत्र में बड़े पीर साहब के चेले पर सोमवार देर रात देश की एक अनोखी अदालत लगी. जहां समाज विशेष के लोग देशभर से जुटे. ऐसे में वहां एक-एक करके विवाद पंचों के सामने रखे गए. जब वर्ष पहले हुए बाल विवाह के बाद भी पुत्रवधू को विदा नहीं कर, उसका अन्यत्र विवाह करने का विवाद सामने आया तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. बाद में दरगाह थाना पुलिस ने मामले में 10 जनों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
वहीं पंचायत में अचानक हंगामे के साथ लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. किसी ने लट्ट बरसाए, तो किसी ने पत्थर. ऐसे में अचानक हुए झगड़े से अफरा-तफरी का माहौल मच गया. यहां मौजूद सिपाहियों के बीच-बचाव का प्रयास किया. लेकिन दोनों तरफ से बरसते पत्थर पट्टी के टुकड़ों से खुद को बचाया गया. सूचना मिलते ही दरगाह थाना प्रभारी हेमराज मय जाब्ता पहुंचा पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया.