अजमेर. बुधवार शाम को अजमेर जिला एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली. इस बैठक में शहर एवं ग्रामीण के एडिशनल एसपी सहित समस्त जिले के उपाधीक्षक और थाना अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने सभी अधिकारियों को बेहतर कानून व्यवस्था और पेंडिंग मुकदमों को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही शहर में बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर भी सभी अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है. मीटिंग लेते समय जिला पुलिस कप्तान ने एक-एक करके सभी उपाधीक्षक एवं थाना अधिकारियों से उनके थाने की पेंडेंसी के बारे में जाना. कौन-कौन से मुख्य केस हैं, जो लंबे समय तक बने हुए हैं और अभी तक जिनका निपटारा नहीं हुआ है, उनके बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान कारणों को आपस में साझा किया गया और जल्द से जल्द उन्हें सुलझाने की बात कही गई.