अजमेर. आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में अजमेर स्मार्ट सिटी लि. (Ajmer Smart City Limited) ने ओपन डाटा डे शुक्रवार को मनाया. जवाहर रंग मंच पर आयोजित सेमिनार में समस्त विभागों की जन उपयोगी जानकारियां आमजन को सुगमता से मिले इसको लेकर चर्चा की गई. साथ ही विभागों में आमजन के कार्य किस स्तर तक पहुचें इसकी जानकारी भी लोगों तक पहुंचाने को लेकर विशेषज्ञों ने अपना व्याख्यान दिया.
अजमेर स्मार्ट सिटी लि. ने मनाया ओपन डाटा डे
अजमेर स्मार्ट सिटी लि. मुख्य अभियंता अविनाश शर्मा ने बताया कि समस्त सरकारी विभागों की सूचनाओं का लाभ आमजन तक केसे पंहुचे, इसका लाभ आमजन को कैसे मिले? सूचनाओं के डेटा की उपयोगिता सार्थक बन सके इन विषयों को लेकर विषय विशेषज्ञों की ओर से अपने अपने व्याख्यान दिए जा रहे हैं. कार्यक्रम में कई विशेषज्ञ ऑनलाइन भी जुड़े हैं. शर्मा ने बताया कि ओपन डाटा डे सप्ताहभर (Ajmer Smart City Limited open data day) मनाया जा रहा है.