राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Nupur Sharma Row: खादिम सरवर चिश्ती का वीडियो वायरल, बंद दुकानों को लेकर बोले...ये जायरीन से कमाते हैं, इनके बारे में अब जायरीन ही सोचें - अजमेर में सकल हिंदू समाज

सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल (viral video Of Khadim Sarwar Chishti) हो रहा है. ये दरगाह के वरिष्ठ खादिमों में से एक सरवर चिश्ती का है. वीडियो 26 जून 2022 का बताया जा रहा है. इसमें वो नूपुर शर्मा के समर्थकों को चेतावनी भरी नसीहत देते देखे जा सकते हैं.

Nupur Sharma Row
बोलते दिखे- जिसने भी बंद के समर्थन में नहीं खोली दुकान उनसे न लें कोई सामान

By

Published : Jul 6, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 6:42 PM IST

अजमेर.नूपुर शर्मा मामले में दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया (viral video Of Khadim Sarvar Chishti) है. वीडियो में चिश्ती कह रहे हैं कि अजमेर में सकल हिंदू समाज के समर्थन में दरगाह बाजार और नला बाजार में दुकानें बंद हुई जो निंदनीय हैं. उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा है कि ये दुकानदार जायरीनों से कमातें हैं, इनके बारे में अब जायरीन ही सोचें. बता दें कि सरवर चिश्ती वर्तमान में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव हैं.

26 जून का वीडियो:यह वीडियो 26 जून का है जब अजमेर में सकल हिंदू समाज की ओर से दो घण्टे दुकानें बंद कर जुलूस निकाला गया था. सरवर चिश्ती वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि हिंदू भाई अजमेर में जुलूस निकाल रहे हैं जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने जुलूस निकाला था वो पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में हुई गुस्ताखी के विरोध में था. हम किसी भी धर्म के देवी-देवताओं की बेइज्जती नहीं करते हैं हमने केवल नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की थी.

सरवर चिश्ती का वीडियो वायरल

पढे़ं-Salman Chishti Arrested: नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो जारी करने वाला सलमान चिश्ती गिरफ्तार

आगे कहते सुने जा सकते हैं कि- जबकि नूपुर शर्मा की हिमायत में जुलूस निकाला जा रहा है हालांकि आखिरी समय पर बैनर चेंज कर दिया गया. चिश्ती ने कहा कि कोई हमारे नबी के खिलाफ गुस्ताखी करेगा और हम उसकी गिरफ्तारी की मांग करेंगे तो आरोपी का समर्थन किया जाएगा. वीडियो में चिश्ती कह रहे हैं कि ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को पूरी दुनिया मानती है. शर्मा के समर्थन में निकाले गए जुलूस की वजह से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. दरगाह बाजार और नला बाजार की दुकानें बंद की गई हैं.

आगे चेताते हैं कि- यह सभी दरगाह की वजह से कमाते हैं. अब इन दुकानदारों के बारे में जायरीन ए ख्वाजा ही सोचें. हमें काफी अफसोस है कि प्रशासन ने जुलूस निकालने की आजादी दी. नबी की शान में उस औरत ने गुस्ताखी की उसको गिरफ्तार करे.

Last Updated : Jul 6, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details