अजमेर.नूपुर शर्मा मामले में दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया (viral video Of Khadim Sarvar Chishti) है. वीडियो में चिश्ती कह रहे हैं कि अजमेर में सकल हिंदू समाज के समर्थन में दरगाह बाजार और नला बाजार में दुकानें बंद हुई जो निंदनीय हैं. उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा है कि ये दुकानदार जायरीनों से कमातें हैं, इनके बारे में अब जायरीन ही सोचें. बता दें कि सरवर चिश्ती वर्तमान में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव हैं.
26 जून का वीडियो:यह वीडियो 26 जून का है जब अजमेर में सकल हिंदू समाज की ओर से दो घण्टे दुकानें बंद कर जुलूस निकाला गया था. सरवर चिश्ती वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि हिंदू भाई अजमेर में जुलूस निकाल रहे हैं जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने जुलूस निकाला था वो पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में हुई गुस्ताखी के विरोध में था. हम किसी भी धर्म के देवी-देवताओं की बेइज्जती नहीं करते हैं हमने केवल नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की थी.