अजमेर.जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के संचालक मंडल की 138 वी बैठक सम्पन्न हुई. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी गई थी. बैठक में वर्ष 2021-22 वित्तीय वर्ष का बजट 900 करोड़ रुपए पारित किया गया. इसके अलावा एजेंडे के 17 प्रस्ताव पर भी चर्चा होकर निर्णय लिए गए.
अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में सहकारी समितियां केयर अतिरिक्त रजिस्ट्रार आरके राजपुरोहित, प्रबंध संचालक उमेश चंद्र, पशु आहार संयंत्र के प्रबंधक जनागल, संचालक मंडल के सदस्य रामकन्या, लादूराम, भागचंद, हरिराम, राजेंद्र चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. अजमेर सरस डेयरी का वर्ष 2021-22 वित्तीय वर्ष का 900 करोड़ का बजट पारित किया गया है. इसके अलावा वार्षिक आम सभा के एजेंडे की पुष्टि की गई समय एवं दिनांक के लिए अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक को कोरोना समाप्ति के पश्चात तय करने के लिए अधिकृत किया गया है.
पढे़ंःराजस्थान में वैक्सीनेशन जारी रखने के लिए तत्काल 20 लाख डोज की जरूरत: स्वास्थ्य मंत्री
नवीन प्लांट में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
संघ के आगामी संचालक मंडल के चुनावों में दूध की सीमा प्रतिवर्ष 300 लीटर प्रतिदिन की गई है. जिले में दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के बीएमसी/ एमसीयू का डिजिटलाइजेशन रेल के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है. नवीन प्लांट में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है. संघ के समस्त कार्मिकों (मय सुविधा एवं ठेका ) का श्रमिकों कोविड 19 वैक्सीन लगवाने एवं सभी का मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत बीमा करवाने का निर्णय लिया गया है.
चौधरी ने बताया कि चांद में गत 30 वर्षों से नई भर्ती नहीं होने के कारण वर्तमान कार्यरत मित्रों की आधिवार्षिक आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का निर्णय लिया गया है. इसकी स्वीकृति राजस्थान सरकार से लेने के पश्चात लागू होगी. दूध पैकिंग की फिल्म आई डी एम सी से ही क्रय करने का निर्णय लिया गया जो कि भारत सरकार की संस्था है.