राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ajmer Rural BJP Aakrosh Rally अजमेर देहात भाजपा की आक्रोश रैली, कलक्टर पर बरसी दीया कुमारी - अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी

अजमेर देहात भाजपा (Ajmer Rural BJP Aakrosh Rally) ने मंगलवार को फूंस की कोठी पर आक्रोश रैली निकाली. रैली में प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. दोनों सांसदों के ज्ञापन देने के दौरान कलक्टर के खड़े नहीं होने पर भाजपा पदाधिकारियों ने कलक्टर को फटकार लगाई.

By

Published : Jun 7, 2022, 5:35 PM IST

अजमेर. गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ अजमेर में भाजपा देहात ने आक्रोश रैली (Ajmer Rural BJP Aakrosh Rally) निकाली. फूंस की कोठी पर लामबंद हुए जिलेभर से आए बीजेपी कार्यकर्त्ता कोर्ट चौराहा होते हुए आक्रोश रैली के रूप में जिला मुख्यालय के बाहर पंहुचे. रैली में प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी भी शामिल हुए. खास बात यह रही कि कलक्टर कक्ष में कार्यकर्त्ताओ ने जमकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही दोनों सांसदों के ज्ञापन देने के दौरान कलक्टर के खड़े नहीं होने पर बीजेपी पदाधिकारियों ने कलक्टर को फटकार लगाई.

प्रदेश में बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है. यही वजह है कि भाजपा अब हर मोर्चे पर सरकार को न केवल घेर रही है, बल्कि सड़कों पर उतर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रही है. अजमेर शहर भाजपा के बाद अजमेर देहात भाजपा ने मंगलवार को आक्रोश रैली निकाली. फूंस की कोठी पर जुटे जिलेभर के आए कार्यकर्ता आक्रोश रैली के रूप में कोर्ट चौराहा होते हुए बस स्टैंड अंबेडकर सर्किल से जिला मुख्यालय पहुंचे. आक्रोश रैली को देखते हुए पुलिस ने जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. जिला मुख्यालय के बाहर पहुंचते ही आक्रोश रैली जनसभा में परिवर्तित हो गई. जहां मंच से भाजपा के पदाधिकारियों ने गहलोत सरकार को जमकर कोसा.

पढ़ें- Satish Poonia on CM Gehlot: 5 साल पुराने मामले में विधायक चंद्रकांता मेघवाल को थाने बुलाया, पूनिया बोले- आग से मत खेलिए गहलोत साहब

प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार के बढ़ रहे मामलों को लेकर सांसद दीया कुमारी सरकार के खिलाफ (Diya Kumari commented on Gehlot Government ) जमकर बरसी. उन्होंने महिला अत्याचार के मामलों में सरकार के मंत्री, विधायक एवं उनके परिजनों के लिप्त होने तक के आरोप लगाए. वहीं सांसद भागीरथ चौधरी ने बिजली, पानी, बैरोजगारी, किसानों की कर्ज माफी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला. यहां से देहात भाजपा देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारी कलक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. कलक्टर के सीट पर नहीं होने से भाजपाई गुस्से में आ गए. दरअसल कलक्टर बीसूका उपाध्यक्ष चंद्रभान के साथ कलक्ट्रेट सभागार में चल रही बैठक में व्यस्त थे.

पढ़ें- राजस्थानः अब भाजपा विधायकों की 'बाड़ेबंदी' शुरू... कहा- विधायकों पर अविश्वास नहीं, लेकिन सावधानी जरूरी

दोनों सांसदों एवं भाजपा नेताओं ने जताई नाराजगी -कलक्टर को आने में समय लगने पर भाजपाइयों ने कलक्टर कक्ष में ही गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राम धुन भी गाने लगे. इस दौरान बीजेपी देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने आंदोलन की रूपरेखा बनाने की चेतावनी दे डाली. आखिरकार दस मिनट बाद जब कलक्टर ज्ञापन लेने अपने कक्ष में आए तो भी मामला शांत नहीं हुआ, बल्कि गर्मा गया. हुआ यूं कि कलक्टर कक्ष में बैठे दोनों सांसद और भाजपा पदाधिकारी ज्ञापन देने के लिए अपने जगह से उठे, लेकिन कलक्टर अपनी सीट पर बैठे रहे. इस पर दोनों सांसद सहित भाजपाई नेताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने तो कलक्टर को यहां तक कह दिया कि गहलोत ज्यादा दिन नहीं रहेंगे, अपना बर्ताव सुधारें. सांसदों ने भी प्रोटोकॉल (Diya Kumari angry on Ajmer collector) की दुहाई दी. बाद में कलक्टर को ज्ञापन देने के बाद मामला शांत हुआ.

यह बोले अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी -अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने गहलोत सरकार पर किसान, युवाओं से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार आमजन को पानी और बिजली आपूर्ति तक नहीं करवा पा रही है. पूरी सरकार बाड़ेबंदी में चली गई है. चौधरी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार (Bhagirath Choudhary on Crime in Rajasthan ) ने गुंडों को खुली छूट दे दी. प्रदेश में कानून का राज नहीं है. महिलाओं एवं दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. 2023 में कांग्रेस को पराजित कर बीजेपी सत्ता में आएगी. चौधरी ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार केंद्र की योजनाओं को आमजन तक नहीं पहुंचने दे रही है.

यह बोलीं सांसद दीया कुमारी -सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार (Diya Kumari commented on Gehlot Government ) के खिलाफ जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में युवाओं के साथ धोखा हुआ है. परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. वहीं रोजगार के नाम पर सरकार जीरो है. इसको लेकर युवाओं में भी गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आमजन के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर आई है.सरकार से कई बार जन मुद्दों को गंभीरता से लेने का आग्रह किया जा चुका है, लेकिन प्रदेश की सरकार गूंगी-बहरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि साढ़े 3 वर्षों में सरकार ने ज्यादातर समय बाड़ेबंदी में ही बिताया है. बीजेपी के बाड़ेबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, वह राज्यसभा चुनाव जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब भी राज्यसभा के चुनाव होते हैं, तब बीजेपी भी अपना शिविर लगाती है. वहां विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाता है. नए विधायकों को भी सिखाना होता है कि कैसे राज्यसभा के लिए वोटिंग की जाती है.

जोशी पहले अपनी गिरेबां में झांक कर देखें -मंत्री महेश जोशी की एसीबी को राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग होने आशंका के मद्देनजर की गई शिकायत के सवाल पर दीया कुमारी (Diya Kumari commented on Mahesh Joshi) ने कहा कि उन्हें पहले अपनी गिरेबां में झांक लेना चाहिए. उनके साथ जो हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, उसके बारे में ज्यादा ध्यान दें. इस तरह के आरोप न लगाएं. जोशी यदि आरोप लगाते हैं तो पुख्ता आरोप लगाएं, सबूत के साथ आरोप लगाएं, बोलने से कुछ नहीं होता.

पढ़ें- Rajasthan Rajyasabha Election: बेनीवाल की चंद्रा को वोट देने की घोषणा, दिव्या मदेरणा बोलीं- भाजपा की 'B' टीम है RLP

ABOUT THE AUTHOR

...view details