अजमेर. कोरोना वायरस को लेकर जहां देशभर में लॉकडाउन है. वहीं राजस्थान में लॉकडाउन के साथ धारा 144 भी लगी हुई है. इस क्रम में अजमेर रेल मंडल द्वारा लॉकडाउन और धारा 144 के उल्लघंन का मामला प्रकाश में आया है.
अजमेर रेल मंडल ने नियम कायदों को ताक पर रखते हुए 16 पदों के लिए सीधी भर्ती निकाल दी. 4 अप्रैल को अस्थाई नर्सिंग कर्मियों की भर्ती का विज्ञापन देकर अजमेर रेल मंडल ने सीधी भर्ती निकाली थी. अजमेर रेलवे मंडल की ओर से निकली सीधी भर्ती के लिए बुधवार को डीआरएम 700 अभियार्थी पहुंच गए.
अभियर्थियों की इतनी बड़ी संख्या देखकर अजमेर रेल मंडल के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में आरपीएफ को बुलाकर रेलवे अधिकारियों ने डीआरएम कार्यालय के समीप क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यर्थियों को दूर-दूर बैठाया. सीधी भर्ती की सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस भी सकते में आ गई.