पुष्कर (अजमेर). जशोदा बेन ने अजमेर के एक निजी होटल में रात्रि विश्राम कर सुबह सपरिवार जगत पिता ब्रह्म मंदिर के दर्शन किये. ब्रह्मा मंदिर पहुचने पर पुजारी लक्ष्मी नारायण वशिष्ट ने उन्हें शॉल माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद जशोदा बेन ने पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना कर मंगलकामना की.
PM नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन पहुंची पुष्कर सरोवर पर मोदी परिवार के पुश्तेनी तीर्थ पुरोहित पंडित हरगोपाल पराशर ने उन्हें सरोवर की पूजा करवाई. इस दौरान उनके साथ संत कृष्णानंद भी मौजूद रहे. जशोदाबेन के पुष्कर आगमन के पूर्व ही सुरक्षा व्यवस्थाओं के चलते गुप्तचर विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया.
यह भी पढ़ें- MBBS में ओबीसी आरक्षण पर अंतरिम रोक से इंकार
जशोदाबेन ने अजमेर के लाडली घर आश्रम पर के कार्यक्रम में की शिरकत
पूजा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन अजमेर में लाडली घर आश्रम पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची. जिसमें नेत्र बाधित बच्चों के ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गीत गाकर एक शानदार प्रस्तुति दी गई.
इस दौरान यशोदा बेन का विशष स्वागत किया गया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये संस्था इन नेत्र बाधित बच्चों के साथ काम कर रही है, उन्हें काबिल बना रही है यह जानकर उन्हें बहुत खुशी मिली और सुकून महसूस हुआ. वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के बाद यशोदा बेन ने गीत गाने वाली बच्चों को सम्मानित भी किया.