अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब अजमेर को RED ZONE से ORANGE ZONE में कैसे लाया जाए, इसको लेकर प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. प्रशासन लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का काम कर रही है.
अजमेर प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं कि किस तरह से अजमेर को रेड जोन से बाहर निकाला जाए. लगातार प्रयासों के बाद भी आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में सभी अधिकारियों को लॉकडाउन के नियमों की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए गए हैं. किसी को भी अजमेर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. अगर कोई सीमा के इस पार आता भी है तो उसे क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
इन चीजों का खासतौर से रखना होगा ध्यान
- ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जाए.
- सैंपल लेने के आंकड़ों में बढ़ोतरी की जाए.
- मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचकर उनके सैंपल लिए जाए.
- आने वाले मामलों में जल्द एक्शन लेते हुए उनका उपचार कर उनको स्वस्थ किया जाए.
- अनावश्यक रूप से शहर में इधर-उधर घूमने वाले व्यक्तियों के जिले में प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाए.
- लोगों में जागरूकता लाने के लिए कदम उठाए जाए. जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके और इस महामारी से बच सके.
यह भी पढ़ें-COVID-19: राजस्थान में कोरोना से 100 की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 3,453 पर
RED ZONE और ORANGE ZONE में क्या है अंतर
RED ZONE-सरकार ने देशभर के जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा है. जो जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. उन जिलों को रेड जोन में रखा गया है. जहां कोविड-19 के मामलों की संख्या काफी ज्यादा है. अब तक 170 जिलों को रेड जोन में सूचीबद्ध किया जा चुका है. जिसमें अजमेर जिला भी शामिल है.