अजमेर.अलवर गेट थाना क्षेत्र में छक्का दाना खेलते पकड़े गए 17 सटोरियों के मामले (Ajmer police raid on gambling) में थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. दरसल अलवर गेट थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु आइपीएस सुनील मेहरड़ा ने सटोरियों के खिलाफ बिना थाना प्रभारी को बताए कार्रवाई की थी.
बताया जाता है कि थाना प्रभारी को सट्टे के अवैध कारोबार के बारे में मालूम नहीं था या उन्हें पुलिस का संरक्षण मिल रहा था. एसपी ने शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया.
पढ़ें:Loot in Jaipur : बंदूक के बल पर युवक से 7 लाख की लूट
बता दें कि आईपीएस सुनील मीणा के नेतृत्व में मांगलियावास और क्रिश्चियन गंज थाने के प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों ने अलवर गेट थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुए की फड़ पर दबिश दी थी. पुलिस की ओर से मौके से 7 लाख रुपए सट्टे की रकम बरामद की गई. पुलिस ने कुख्यात सटोरिया धर्मेश उर्फ धर्म गुर्जर सहित 17 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था.
खास बात यह रही कि इस कार्रवाई में अलवर गेट थाने को भनक तक नहीं लगने दी गई. इस मामले की जांच रामगंज थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी को सौंपी गई है. सोमवार को कार्रवाई के बाद अजमेर एसपी विकास शर्मा ने आदेश जारी कर अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर को शिकायत के आधार पर थाने से हटा कर लाइन हाजिर कर दिया.