राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SHO on Radar : 17 सटोरियों की गिरफ्तारी के मामले में थाना प्रभारी पर गिरी गाज... - SHO Sunita Gurjar

अलवर गेट थाना क्षेत्र से 17 सटोरियों की गिरफ्तारी (Gamblers Arrested in Alwar) के मामले में थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर लाइन हाजिर कर दिया गया है. बताया जाता है कि इस कार्रवाई को अलवर गेट थाने की जानकारी में नहीं रखा गया.

SHO Sunita Gurjar
थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर लाइन हाजिर

By

Published : Dec 20, 2021, 7:25 PM IST

अजमेर.अलवर गेट थाना क्षेत्र में छक्का दाना खेलते पकड़े गए 17 सटोरियों के मामले (Ajmer police raid on gambling) में थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. दरसल अलवर गेट थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु आइपीएस सुनील मेहरड़ा ने सटोरियों के खिलाफ बिना थाना प्रभारी को बताए कार्रवाई की थी.

बताया जाता है कि थाना प्रभारी को सट्टे के अवैध कारोबार के बारे में मालूम नहीं था या उन्हें पुलिस का संरक्षण मिल रहा था. एसपी ने शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया.

पढ़ें:Loot in Jaipur : बंदूक के बल पर युवक से 7 लाख की लूट

बता दें कि आईपीएस सुनील मीणा के नेतृत्व में मांगलियावास और क्रिश्चियन गंज थाने के प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों ने अलवर गेट थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुए की फड़ पर दबिश दी थी. पुलिस की ओर से मौके से 7 लाख रुपए सट्टे की रकम बरामद की गई. पुलिस ने कुख्यात सटोरिया धर्मेश उर्फ धर्म गुर्जर सहित 17 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था.

खास बात यह रही कि इस कार्रवाई में अलवर गेट थाने को भनक तक नहीं लगने दी गई. इस मामले की जांच रामगंज थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी को सौंपी गई है. सोमवार को कार्रवाई के बाद अजमेर एसपी विकास शर्मा ने आदेश जारी कर अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर को शिकायत के आधार पर थाने से हटा कर लाइन हाजिर कर दिया.

पढ़ें:Marriage for Money : दलालों को पैसा दे दुल्हन बना घर लाए महाराष्ट्र की लड़की, 15 दिन बाद ही मां संग फरार

कार्यशैली से लोग कहने लगे थे लेडी सिंघम

ट्रैफिक पुलिस में रहते हुए इंस्पेक्टर सुनीता गुर्जर चर्चा में आई थी. प्रमुख मार्गो से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के अलावा व्यापारियों और कुछ स्थानीय नेताओं का भी उन्होंने विरोध झेला था. लेकिन अपनी कार्यशैली की वजह से उनके किए गए कार्यों से आमजन को फायदा भी हुआ था. अपनी कार्यशैली की वजह से लोग उन्हें लेडी सिंघम कहने लगे थे.

पढ़ें:Jaipur Crime News: पत्नी को बीमार बताकर नकली सोना गिरवी रखा...3 लाख रुपए लेकर फरार

आईपीएस सुनील मेहरडा ने कार्रवाई करते हुए 17 सटोरियों को मौके से गिरफ्तार किया. वहीं 7 लाख रुपए भी जप्त किए. कार्रवाई के बाद तक अलवर गेट थाना प्रभारी को कार्रवाई की सूचना तक नहीं मिली. इससे थाने की कार्यप्रणाली को लेकर उंगलियां उठने लगी थीं. यही वजह रही कि शिकायत को आधार बनाकर थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर को लाइन हाजिर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details