राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: फर्जी पत्रकारों के खिलाफ एक्शन के मूड में पुलिस, किया जा रहा वेरिफिकेशन

अजमेर में पुलिस फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. अजमेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फर्जी पत्रकारों की पहचान करने के लिए पीआरओ ऑफिस से पंजीकृत अखबारों और चैनल्स की लिस्ट मांगी गई है. इस लिस्ट के आधार पर सभी पत्रकारों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सभी की भलाई के लिए ऐसा किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, Ajmer News
अजमेर में पुलिस फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कर रही कार्रवाई

By

Published : Jun 12, 2020, 6:12 PM IST

अजमेर. जिले में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप उन सभी लोगों के खिलाफ एक्शन के मूड में हैं, जो खुद को पत्रकार बताकर ब्लैकमेलिंग करते हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऐसे फर्जी पत्रकारों की पहचान करने के लिए पीआरओ ऑफिस से पंजीकृत अखबारों और चैनल्स की लिस्ट मांगी गई है. इस लिस्ट के आधार पर सभी पत्रकारों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.

अजमेर में पुलिस फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कर रही कार्रवाई

गौरतलब है कि यूट्यूब और कई सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर फर्जी आईडी बनाकर कई लोग खुद को पत्रकार बताते हैं और कई बार ऐसे लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत भी सामने आती हैं. इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अजमेर में सभी मीडियाकर्मियों को बुलाकर वेरिफिकेशन किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस फर्जी पत्रकारों के यूट्यूब चैनल के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है.

पढ़ें:उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए टास्क फोर्स की अंतरिम रिपोर्ट तैयार, व्यापारियों को मिल सकती है ये राहत

अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि फर्जी पत्रकार बनकर शहर में ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत पर ये जांच की जा रही है. साथ ही ऐसे लोगों को धमकाने और ब्लैकमेल नहीं करने की हिदायत भी दी जा रही है, जो खुद को पत्रकार बताकर ब्लैकमेलिंग करते हैं. अजमेर पुलिस कप्तान के मुताबिक फिलहाल लगातार शिकायतें मिल रही हैं. वहीं, पहले भी यूट्यूब चैनल के जरिए ब्लैकमेल करने के मामले सामने आते रहे हैं. इसको लेकर अब सख्ती जरूरी है. अजमेर पुलिस कप्तान ने कहा कि प्रदेश मुख्यालय से भी इस संबंध में आदेश आया है. उसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में है. वहीं, सभी लोगों की भलाई के लिए इस कदम को उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details