राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर पुलिस एक्शन मोड में, बिना मास्क वाहन चलाने वालों का काटा जा रहा चालान

अजमेर में कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन को लोग गंभीरता से लेते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते पुलिस सख्त मोड में आ चुकी है. घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई कर रही है. साथ ही बिना मास्क लगाए गाड़ी चलाने वालों का चालान काटा जा रहा है.

अजमेर पुलिस खबर, ajmer police news
अजमेर पुलिस खबर

By

Published : Mar 24, 2020, 10:01 AM IST

अजमेर.कोरोना वायरस के खिलाफ अब अजमेर पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है. राजस्थान में लॉग डाउन लगाने के बाद भी लोग कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. जिसपर अजमेर पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है और सभी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

अजमेर पुलिस एक्शन मोड में

एक्शन मोड में आते ही पुलिस कप्तान ने भी चौपाटी नाकाबंदी पर मोर्चा संभाला और लोगों को घर में रहने की हिदायत दी. लॉक डाउन का मिलाजुला असर रहने के बाद पुलिस ने एसपी के आदेशों से शहर के मुख्य सड़कों चौराहों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जहां पुलिस ने बाइक पर इधर-उधर घूमने वालों को रोकना और टोकना भी शुरू कर दिया है. उन्हें अपने क्षेत्र में ही सामान खरीदने की सलाह देकर लौटाया जाने लगा है.

पुलिस बाइक सवार लोगों को मास्क लगाने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए लगातार जागरूक कर रही है. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना क्षेत्र में लाउड स्पीकर लगाकर लोगों को लगातार घर से बाहर न निकलने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही ऐसा न करने पर पुलिस की ओर से सख्ती से कार्रवाई के लिए चेताया गया है.

पढ़ें:Lock Down है, ये मजे लेने का वक्त नहीं है...

वहीं जिला पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मास्क लगाकर वाहन नहीं चलाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने भी मोर्चा संभालते हुए गौरव पथ क्रिश्चियन गंज में लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों के चालान बनाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details