अजमेर.कोरोना वायरस के खिलाफ अब अजमेर पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है. राजस्थान में लॉग डाउन लगाने के बाद भी लोग कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. जिसपर अजमेर पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है और सभी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
एक्शन मोड में आते ही पुलिस कप्तान ने भी चौपाटी नाकाबंदी पर मोर्चा संभाला और लोगों को घर में रहने की हिदायत दी. लॉक डाउन का मिलाजुला असर रहने के बाद पुलिस ने एसपी के आदेशों से शहर के मुख्य सड़कों चौराहों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जहां पुलिस ने बाइक पर इधर-उधर घूमने वालों को रोकना और टोकना भी शुरू कर दिया है. उन्हें अपने क्षेत्र में ही सामान खरीदने की सलाह देकर लौटाया जाने लगा है.