राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ajmer Police Exposed Robbery: व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने 48 घंटे में किया पर्दाफाश, 3 आरोपी सहित एक नाबालिग निरुद्ध

अजमेर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने अजमेर के किशनगढ़ में हुई लूट की वारदात का 48 घण्टे में खुलासा (Ajmer Police Exposed Robbery) करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Ajmer Police Exposed Robbery
Ajmer Police Exposed Robbery

By

Published : Jan 12, 2022, 8:02 PM IST

अजमेर. पुलिस ने 10 जनवरी को किशनगढ़ में एक व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा (Ajmer Police Exposed Robbery) किया है. पुलिस ने वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं चौथा आरोपी को नाबालिग है. खास बात यह है कि वारदात में शामिल दो आरोपी पीड़ित व्यापारी के यहां नौकर थे.

थैले को झपट्टा मारकर हुए फरार

अजमेर एसपी विकास शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 जनवरी को मदनगंज किशनगढ़ में राजहंस कॉलोनी निवासी पदम चंद जैन ने मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया कि वह व्यापारी है. अक्सर किशनगढ़ के सभी मिलने वाले स्थानीय सर्राफा मित्र उसे अजमेर का कार्य बताते रहते हैं. इससे उसे कुछ खर्चा मिल जाता था. 10 जनवरी को मयूरा सिटी के सामने बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसका पीछा करते हुए बाइक पर रखे थेले को झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गए. बैग में तीन व्यापारियों का सोने चांदी का सामान और नगदी थे.

Ajmer Police Exposed Robbery

यह भी पढ़ें- Farmer Robbed in bikaner : अनाज मंडी में बाइक सवार बदमाशों ने किसान से लूटे 2 लाख रुपये

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि यह पुलिस के लिए ब्लाइंड वारदात थी. उन्होंने बताया कि वारदात के तरीके के आधार पर पूर्व में चालानशुदा आरोपियों का डेटाबेस तैयार किया गया और सभी से पूछताछ की गई. वहीं वारदात स्थल का निरीक्षण कर किशनगढ़ शहर के लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण कर घटना में प्रयुक्त वाहन का रूट पता किया गया.

19 से 21 वर्ष के हैं तीनों आरोपी

साथ ही मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम और मदनगंज थाने की टीम ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चौथा आरोपी नाबालिग है जिसे निरुद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से रकम और आभूषण के संबंध में पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी गोविंद सिंह, हेमंत सोनी और अर्पित टेलर सभी 19 से 21 वर्ष की आयु के हैं. यह तीनों आरोपी मदनगंज थाना क्षेत्र में देव डूंगरी के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें- Fraud In Bharatpur: शादी का झांसा देकर युवक से 2 लाख की ठगी, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

दुकान पर काम करने वाले नौकर ने की लूट

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पीड़ित पदम चंद जैन की कपड़े की दुकान है. उसकी दुकान पर काम करने वाले नौकर अर्पित उर्फ गुन्नू ने रुपयों के लालच में आकर अपने दोस्त गोविंद सिंह उर्फ नानू के साथ वारदात की योजना बनाई थी. आरोपी अर्पित जानता था कि पदम चंद जैन किशनगढ़ से अजमेर सोने-चांदी के जेवर और नगदी लेकर आता जाता है. ऐसे में आरोपी अर्पित और गोविंद ने मिलकर लूट की योजना बनाई. आरोपी गोविंद ने अपने मित्र हेमंत और नाबालिग बालक से रैकी करवाई. इसके बाद पीड़ित पदम चंद जैन के साथ वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details