अजमेर. पुलिस ने 10 जनवरी को किशनगढ़ में एक व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा (Ajmer Police Exposed Robbery) किया है. पुलिस ने वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं चौथा आरोपी को नाबालिग है. खास बात यह है कि वारदात में शामिल दो आरोपी पीड़ित व्यापारी के यहां नौकर थे.
थैले को झपट्टा मारकर हुए फरार
अजमेर एसपी विकास शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 जनवरी को मदनगंज किशनगढ़ में राजहंस कॉलोनी निवासी पदम चंद जैन ने मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया कि वह व्यापारी है. अक्सर किशनगढ़ के सभी मिलने वाले स्थानीय सर्राफा मित्र उसे अजमेर का कार्य बताते रहते हैं. इससे उसे कुछ खर्चा मिल जाता था. 10 जनवरी को मयूरा सिटी के सामने बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसका पीछा करते हुए बाइक पर रखे थेले को झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गए. बैग में तीन व्यापारियों का सोने चांदी का सामान और नगदी थे.
यह भी पढ़ें- Farmer Robbed in bikaner : अनाज मंडी में बाइक सवार बदमाशों ने किसान से लूटे 2 लाख रुपये
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि यह पुलिस के लिए ब्लाइंड वारदात थी. उन्होंने बताया कि वारदात के तरीके के आधार पर पूर्व में चालानशुदा आरोपियों का डेटाबेस तैयार किया गया और सभी से पूछताछ की गई. वहीं वारदात स्थल का निरीक्षण कर किशनगढ़ शहर के लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण कर घटना में प्रयुक्त वाहन का रूट पता किया गया.