राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर पुलिस की विभागीय परीक्षा में एसआई के 13 पदों के लिए 115 हेड कांस्टेबल ने आजमाया भाग्य - departmental examination for asi

अजमेर पुलिस ने एएसआई पदों के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन किया. इस परीक्षा में 13 एएसआई पदों के लिए 130 हेड कांस्टेबलों ने आवेदन किया था. जिनमें से 115 ने परीक्षा में भाग लिया.

departmental examination of ajmer police,  ajmer police asi exam
अजमेर पुलिस की विभागीय परीक्षा

By

Published : Oct 18, 2020, 7:36 PM IST

अजमेर. पुलिस की विभागीय परीक्षा रविवार को पुलिस लाइन स्थित राजकीय विद्यालय में आयोजित की गई. जिसमें एएसआई के 13 पदों के लिए 130 हेड कांस्टेबल ने आवेदन किया. जिसमें से 115 ने परीक्षा दी. जबकि 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर पुलिस की विभागीय परीक्षा का रविवार को आयोजन किया गया है. इस परीक्षा में नकल रोकने के भी पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं.

अजमेर पुलिस की विभागीय परीक्षा

पढ़ें:गुर्जर महापंचायत: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला समेत 33 लोगों के खिलाफ बयाना पुलिस थाने में मामला दर्ज

परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई. अलग-अलग परीक्षा कक्षों में पुलिस अधिकारियों को निगरानी के लिए लगाया गया. परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने परीक्षा व्यवस्था पर अपनी नजरें बनाए रखी. इसके अलावा पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी दोनों ही अधिकारी पूरे दिन परीक्षा केंद्र पर दोनों पारियों में उपस्थित रहे.

पुलिस कप्तान को राष्ट्रदीप ने कहा कि परीक्षा में सफल होने वाले 13 पदों पर हेड कांस्टेबलों को प्रमोट किया जाएगा. परीक्षा परिणाम आने के बाद सफल होने वाले कैंडिडेट्स को एएसआई की पोस्ट पर प्रमोट करते हुए शहर और जिले के अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाएगा. लगातार अजमेर शहर के थानों में जवानों की कमी बनी हुई है. जिस भी पुलिस थाने में संख्याबल कम है, वहां नई भर्तियां की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details