अजमेर. कोरोना वायरस का खतरा भारत में बढ़ते देख जिला पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का अभियान अब शुरू कर दिया है. इस अभियान की कड़ी में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने शॉपिंग मॉल में कर्मचारियों के साथ ही लोगों को जागरुक किया और कोरोना वायरस कितना खतरनाक साबित हो सकता है इसकी जानकारी भी दी.
पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक मॉल्स में लोगो को Corana के प्रति किया जागरूक
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस अधिकारी दिनेश कुमावत ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर शॉपिंग मॉल पहुंचे और सभी ग्राहकों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने के निर्देश देते हुए धारा 144 की जानकारी दी और बताया कि कोरोना वायरस कितना खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि वायरस अभी पहली स्टेज पर है, लेकिन लोग जागरूक नहीं हुए, तो इटली और स्पेन चाइना जैसी आपदा भारत में भी हो सकती है. इसलिए सभी मास्क लगाकर बाजार में घूमे और जहां भी जाएं सैनिटाइजर का यूज किया जाए.
पढ़ेंःस्पेन से लौटे दपंत्ति Corona पॉजिटिव, राजस्थान में मरीजों की संख्या पहुंची 9
Corona की आड़ में धोखाधड़ी की घटनाएं
थाना अधिकारी दिनेश कुमावत की टीम ने लोगों को कोरोना वायरस के साथ-साथ इस वायरस से होने वाली धोखाधड़ी और ठगी की वारदातों से भी बचने की सलाह दी और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते लोग ठगी की वारदात को भी अंजाम सामने आ रही हैं.
पढ़ेंःराजस्थान बार काउंसिल का पैरवी नहीं करने का फैसला, सीजे बोले- बंद नहीं कर सकते अदालतें
धारा 144 हुई लागू
राजस्थान सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न धार्मिक स्थल मॉल्स को भी सीज कर दिया गया है. वहीं धारा 144 लगाकर लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह लोगों से संपर्क ना करें और घर पर ही रहने का प्रयास करें. कोरोना वायरस के चलते शहर में विभिन्न मॉल्स को बंद कर दिया गया है. अजमेर की प्रमुख सिटी स्क्वायर मॉल पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, सरकार के निर्देश के बाद उसे भी बंद कर दिया गया है.